- Home
- /
- माजलगांव शहर में 4259 तथा ग्रामीण...
माजलगांव शहर में 4259 तथा ग्रामीण में 169 लोगों ने लगाया टीका

By - Bhaskar Hindi |24 March 2021 7:54 AM IST
माजलगांव शहर में 4259 तथा ग्रामीण में 169 लोगों ने लगाया टीका
डिजिटल डेस्क, माजलगांव। कोरोना वायरस के चलते शहर के शासकीय तथा ग्रामीण अस्पताल सहित टीकाकरण केंद्रों से 5728 लोगों ने टीका लगवाया है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते महाराष्ट्र के बड़े शहरों में कर्फ्यू लगाने की नौबत आ चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए अत्यावश्यक निर्देश जारी किए हैं साथ ही टीकाकरण शुरु किया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार टीकाकरण एक प्रक्रिया है। आमतौर पर इस प्रक्रिया से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। फ्रंटलाइन वर्कर , बुजुर्गों को पहले टीका लगाया जा रहा है। शहर के टीकाकरण केंद्र से 4 हजार 259.तथा ग्रामीण से 169 लोगों को टीका लगाने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग तहसील के अध्यक्ष डाँ मधुकर घुबडे ने दी है।
Created On :   24 March 2021 1:23 PM IST
Next Story