रोड तथा फुटपाथ से 43 अतिक्रमण का सफाया

43 encroachments removed from road and footpath
रोड तथा फुटपाथ से 43 अतिक्रमण का सफाया
शहर में घूम रहा तोड़ूदस्ता रोड तथा फुटपाथ से 43 अतिक्रमण का सफाया

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने धंतोली, मंगलवारी, धरमपेठ और आशी नगर जोन में राेड तथा फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। धंतोली जोन में जोन कार्यालय से नरेंद्र नगर, मनीष नगर रेलवे क्रॉसिंग, बस स्टैंड, शताब्दी चौक, त्रिशरण चौक, मेडिकल चौक मार्ग पर कार्रवाई कर 43 अतिक्रमणों का सफाया किया गया। नाका नं.-13 परिसर में सड़क किनारे लगाए गए ठेले जब्त किए गए। 

फुटपाथ पर सजी राखी की दुकानें हटाईं : मंगलवारी जोन में जरीपटका से जींजर मॉल के आस-पास बसे अतिक्रमण हटाए गए। चायनीज ठेले, फल की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कस्तूरचंद पार्क परिसर में नारियल पानी और पोहे के ठेलों का अतिक्रमण हटाया गया। धरमपेठ जोन में आनंद टॉकीज परिसर से 2 ठेले जब्त किए गए। आशी नगर जोन में मनपा प्रवर्तन विभाग तथा यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर परिसर अतिक्रमण मुक्त किया। इंदोरा चौक से नॉर्थ कैनाल, कमाल चौक मार्ग पर बसे अतिक्रमण का सफाया किया गया। फुटपाथ पर लगाई गई राखी की दुकानें हटाई गई।

Created On :   14 Aug 2021 3:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story