- Home
- /
- सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43...
सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूल और रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने गणेशपेठ और बेलतरोडी थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।
फर्जी नियुक्ति-पत्र थमा दिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जुनी मंगलवारी गणेशपेठ नागपुर निवासी आशीष नामदेव मौदेकर ने आरोपी चंद्रभागा मनोहर सोनवणे के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कराया है। आशीष ने पुलिस को बताया कि चंद्रभागा सोनवणे नंदनवन में जवाहर मराठी उच्च माध्यमिक शाला में शिक्षिका है। उसकी मुलाकात रवि गाडगे के घर पर हुई थी। उस समय चंद्रभागा सोनेवणे ने कहा कि उसकी स्कूल में चपरासी की जगह रिक्त है। इस जगह पर भर्ती के लिए 8 लाख 50 हजार रुपए लगेंगे। आशीष ने उसे नौकरी लगाने के लिए पैसे देने की तैयारी दिखाई। आरोपी शिक्षिका ने फरवरी 2016 से अक्टूबर 2018 के दरमियान आशीष से रेडियम प्वाइंट, परदेसी तेलीपुरा में आकर समय-समय पर 8,50,000 रुपए लिए। इसके बाद उसने आशीष को फर्जी नियुक्ति-पत्र थमा दिया। जब आशीष को उसने नौकरी पर नहीं लगाया तो उसने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर वह टालमटोल करने लगी। तब आशीष ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी चंद्रभागा सोनवणे पर धारा 420,467,468,471 के तहत मामला दर्ज किया है।
34 लाख 45 हजार की ठगी
प्लॉट नंबर 22 रामकृष्ण सोसाइटी विजय नगर कलमना निवासी फुलेश्वर गोपाल दुबेले ने कलमना थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। कलमना पुलिस ने प्लाॅट नं. 63, फ्लैट नं. 201, स्वप्निल विला अपार्टमेंट, मनीष नगर, नागपुर निवासी आरोपी अर्चना राकेश मेहता, निर्भय राकेश मेहता, हिना राकेश मेहता व फारुख शेख (नई मुंबई) पर 34 लाख 45 हजार की ठगी का मामला दर्ज किया है। फुलेश्वर ने थाने में बताया कि उक्त आरोपियों ने अगस्त 2014 से दिसंबर 2019 के दरमियान उससे और अन्य 11 लोगों से रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 34 लाख 45 हजार रुपए लिए। आरोपी अर्चना मेहता, निर्भय मेहता, हिना मेहता रिश्तेदार हैं। इन आरोपियों ने मुंबई के फारुख शेख के साथ मिलकर उसके और अन्य 11 लोगों के साथ ठगी की।
फर्जी पत्र दिए
आरोपियों ने बताया था कि वह सभी लोग रेलवे में नौकरी करते हैं। फारुख शेख रेलवे विभाग में स्क्रैप का व्यवसाय करता है। रेलवे अधिकारियों से उसके करीबी संबंध है। फुलेश्वर गोपाल दुबेले व अन्य 11 लोगों को आरोपियों ने रेलवे में विविध पदों पर नौकरी लगाने का लालच दिया और पैसे ऐंठ लिए। आरोपियों ने समय-समय पर उनसे नकदी रकम लिया। शक न हो इसलिए रेलवे विभाग के मार्फत सेंट्रल रेलवे अस्पताल भायखला, मुंबई में मेडिकल कराने का फर्जी प्रमाण-पत्र और साक्षात्कार व नियुक्ति का भी फर्जी पत्र थमा दिया। जब नौकरी नहीं मिली तो आरोपी बेलतरोड़ी पुलिस थाने पहुंचे। मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   17 July 2020 4:44 PM IST