लिंक भेजकर खाते से निकाले 43 हजार रुपए

43 thousand rupees withdrawn from the account by sending the link
लिंक भेजकर खाते से निकाले 43 हजार रुपए
फ्रॉड लिंक भेजकर खाते से निकाले 43 हजार रुपए

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  झांसा देकर युवती के बैंक खाते से रकम निकालने वाले साइबर अपराधी के खिलाफ बर्डी थाने में  प्रकरण दर्ज किया गया। 

युवती ने कस्टमर केयर को फोन किया था : गोधनी निवासी नेहा राजू कटरे (30) है। 25 अगस्त 2021 को उसने अपनी ई-मेल आईडी अपडेट करने के लिए  कस्टमर केयर को फोन िकया था। उसकी कस्टमर केयर के तौर पर साइबर अपराधी जतिन शर्मा से बात हुई। जतिन ने  नेहा के मोबाइल पर क्विक एक्सेस नामक एप की लिंक भेजी और उसमें पूछी गई जानकारी भरने के लिए कहा। इस दौरान बातों ही बातों में जतिन ने नेहा से उसके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर ली और खाते से 43,318 रुपए निकाल लिए। घटना के तत्काल बाद इसकी संबंधित बैंक और थाने में शिकायत की गई। जांच-पड़ताल में प्रकरण की पुष्टि होने पर शुक्रवार को प्रकरण दर्ज कर लिया गया। 
 

Created On :   15 Jan 2022 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story