- Home
- /
- लोकअदालत में 433 बिजली संबंधी...
लोकअदालत में 433 बिजली संबंधी मामलों का निपटारा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रीय लोकअदालत के माध्यम से विदर्भ में बिजली चोरी और बकाएदार ग्राहकों के 433 मामलों का निपटारा किया गया। लोकअदालत के माध्यम से 74.49 लाख रुपए की वसूली की गई। बिजली चोरी और बकाएदार ग्राहकों को लेकर राष्ट्रीय लोकअदालत के आयोजन को लेकर नोटिस भेजे गए थे। इसमें जिले के 60 ग्राहक शामिल हुए. जिनसे 6.32 लाख रुपए का बकाया वसूल मामले को निपटाया गया। यवतमाल जिले 91 ग्राहकों से 8 लाख वसूले गए। साथ ही नागपुर ग्रामीण व शहर मंडल से 114 ग्राहकों से 18.77 लाख रुपए वसूल हुए।
अकोला जिले से 16 ग्राहकों से 5.98 लाख रुपए। साथ ही वाशिम जिले से 27 ग्राहकों से 1.70 लाख, गोंदिया जिले के 88 ग्राहकों से 14.78 लाख जबकि भंडारा जिले के 37 ग्राहकों से 1.77 लाख रुपए की वसूली करने में विभाग को सफलता मिली है। लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विधी सेवा प्राधिकरण के साथ नागपुर परिक्षेत्र के प्रादेशिक संचालक सुहास रंगारी के मार्गदर्शन में नागपुर परिमंडल के मुख्य अभियंता दिलीप दोडके, अकोला परिमंडल के मुख्य अभियंता अनिल डोये, अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता पुष्पा चव्हाण व गोंदिया परिमंडल के मुख्य अभियंता बंडू वासनिक के साथ महावितरण के विधि सलाहकार डॉ.संदीप केने, विधि अधिकारी सुनील उपाध्ये, शैलेंद्र फुले, श्रीकांत चेडे, प्रशांत मडावी, राहुल खंडारे व वरिष्ठ व्यवस्थापक ( मानव संसाधन) डॉ.अविनाश आचार्य, कार्यकारी अभियंता राजेंद्र गिरी व अभिजित सूर्यवंशी इत्यादी अधिकारी व कर्मचारियों ने प्रयत्न किए।
Created On :   15 March 2022 3:20 PM IST