दैनिक भास्कर हिंदी: औरंगाबाद में बढ़े 45 और कोरोना संक्रमित,संख्या 2065 पर पहुंची

June 8th, 2020

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में सोमवार को काेरोना के मरीजों में 45 और रोगियों की वृद्धि होने से अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 2065 पर पहुंच गई है। इनमें से 1224 रोगियों को सफल उपचार के बाद छुट्‌टी दे दी गई है। अब तक उपचार के दौरान 104 लोग दम तोड़ चुके हैं। इस समय विविध अस्पतालों में 737 रोगियों का उपचार किया जा रहा है।

सोमवार को इन परिसरों में नए रोगी मिले - शिवशंकर कालोनी (1), बौद्ध नगर (1), पीर बाजार, उस्मानपुरा (8), पुलिस क्वार्टर, तीसगांव (1), भोईवाड़ा, मिलकॉर्नर (1), सातारा परिसर (3), पद्मपुरा (1), फाजिलपुरा, मोहनलाल नगर (1), सिडको एन-नौ, रेणुका माता मंदिर (1), न्यू हनुमान नगर, गारखेडा (1), मजनू हिल, दमड़ी मोहल्ला (1), जुबली पार्क (1), गारखेड़ा परिसर (1), चिकलथाना (2), बौद्ध नगर, जवाहर कालोनी (1), एन-नौ, संत ज्ञानेश्वर नगर (5), सादाफ कालोनी, कटकट गेट (2), पुंडलिक नगर (1), विद्या निकेतन कालोनी (2), भोईवाड़ा (1), शिवाजी नगर, गारखेड़ा (1), सेंट्रल नाका, बायजीपुरा (1), एन-चार, सिडको (1), कैलास नगर (1), गणेश नगर, पंढरपुर परिसर (1), अन्य (2), देवशी पिंपलगांव, गंगापुर (1), सावरखेड़ा, सोयगांव (1)। इनमें 18 महिलाएं एवं 27 पुरुष शामिल हैं।