नागपुर में 45 प्लस को सिर्फ 3 सेंटर पर लगाया जाएगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

45 plus will be put on 3 centers in Nagpur.
नागपुर में 45 प्लस को सिर्फ 3 सेंटर पर लगाया जाएगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज
नागपुर में 45 प्लस को सिर्फ 3 सेंटर पर लगाया जाएगा कोवैक्सीन का दूसरा डोज

डिजिटल डेस्क, नागपुर । वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाने से वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लड़खड़ा रही है। 1 मई से शुरुआत हुई 18 से 44 आयुवर्ग की वैक्सीन प्रक्रिया भी बंद करनी पड़ी। बुधवार 12 मई को शहर के सभी सेंटर पर 18 से 44 आयुवर्ग का वैक्सीनेशन बंद रखने की सूचना मनपा अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी ने दी।

45 प्लस को कोवैक्सीन का दूसरा डोज : जोशी ने बताया कि पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाने से 45 प्लस आयुवर्ग के नागरिकों को शहर के सिर्फ 3 सेंटर पर कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा। स्व. प्रभाकरराव दटके महल रोग निदान केंद्र, मेडिकल कॉलेज एवं डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अस्पताल गांधीनगर में वैक्सीनेशन सुविधा चालू रहेगी। तीनों सेंटर पर ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

Created On :   12 May 2021 4:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story