45 पुलिस कर्मियों मिलेगी लाभ, मिलेगी पदोन्नति

45 police personnel will get benefits, will get promotion
45 पुलिस कर्मियों मिलेगी लाभ, मिलेगी पदोन्नति
महाराष्ट्र 45 पुलिस कर्मियों मिलेगी लाभ, मिलेगी पदोन्नति

डिजिटल डेस्क,मुंबई। राज्य सरकार ने कनिष्ठ पुलिस कर्मियों को सहायक निरीक्षक या उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत करने का निर्णय लिया है, जिससे बल का मनोबल बढ़ेगा और उसकी दक्षता में वृद्धि होगी। फैसले को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंजूरी दे दी है जिससे हवलदार और अन्य श्रेणी के 45,000 कर्मियों को लाभ होगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने कहा कि पहले एक हवलदार अपने पूरे कार्यकाल में एक ही पद पर रहता था।

पदोन्नति नीति से हवलदारों की संख्या 37,861 से बढ़कर 51,210 हो जाएगी। सहायक पुलिस उप निरीक्षकों की संख्या भी 15,270 से बढ़कर 17,071 हो जाएगी।एक अधिकारी ने कहा कि यह अपेक्षा की जाती है कि किसी कर्मी को एक ही पद पर10 वर्षों तक सेवा करने के बाद पदोन्नति मिल जाए, लेकिन उच्च पदों की कमी के चलते कर्मी एक भी पदोन्नति प्राप्त किए बिना सेवानिवृत्त हो जाता था।

 

Created On :   16 Oct 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story