छिंदवाड़ा जिले में 45 हजार मतदाताओं के नाम काटे, 35 हजार नए नाम भी जुड़े

45 thousand voters name of the chhindwara district were cut from voters list
छिंदवाड़ा जिले में 45 हजार मतदाताओं के नाम काटे, 35 हजार नए नाम भी जुड़े
छिंदवाड़ा जिले में 45 हजार मतदाताओं के नाम काटे, 35 हजार नए नाम भी जुड़े

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। BLO के माध्यम से हुए डोर-टू-डोर सर्वे के बाद जिले के 45 हजार मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे गए। अब जिले में मतदाताओं की संख्या घटकर 14 लाख 65 हजार 518 हो गई है। हाल ही में मध्यप्रदेश चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए वोटर लिस्ट ड्राफ्ट से इसका खुलासा हुआ है। जनवरी के बाद जुलाई में बनी मतदाता सूची में बड़ी संख्या में जिले के मतदाताओं में कमी आई है। जारी की गई नई मतदाता सूची में 30 जून तक के नाम जोड़े गए। जिसके आधार पर ही इन 45 हजार 38 मतदाताओं के नाम काटे जाने का खुलासा हुआ है।

35 हजार नए मतदाता जुड़े
सर्वे के बाद जिले में 35 हजार 542 नए मतदाताओं को भी जोड़ा गया है। इनमें युवा मतदाताओ की संख्या सबसे ज्यादा है। नए जोड़े गए मतदाताओं में सभी 18 साल से अधिक के हैं। जिनको डोर-टू-डोर सर्वे के बाद नई मतदाता सूची में शामिल किया गया है।

25 हजार मतदाताओं में संशोधन
25 हजार नए मतदाताओं के बीच संशोधन भी किया गया है। इन सबके बीच मतदाताओं के फोन नंबर संशोधन की स्थिति सबसे खराब है। सिर्फ 4 लाख 99 हजार 250 मतदाताओ के ही फोन नंबर मतदाता सूची से लिंक हो पाए हैं।

3 लाख 79 हजार युवा मतदाता
युवा मतदाताओं को रिझाने में राजनीतिक दलों में सबसे ज्यादा लड़ाई छिड़ी हुई। खासकर, सोशल मीडिया के माध्यम से युवा मतदाताओं को अपनी और खींचने का अभियान चल रहा है। 26 फीसदी युवा मतदाता इस बार विधानसभा चुनाव में वोटिंग करेंगे। जिनकी संख्या 3 लाख 79 हजार 674 है। इनमें 2 लाख 2758 पुरुष और 1 लाख 76900 महिला मतदाता शामिल है।

6 महीने में बदली स्थिति
जनवरी 2018 : जनवरी 2018 में सामने आए आंकड़ों के तहत जिले में कुल 14 लाख 46 हजार 5518 मतदाता थे। जिनमें 7 लाख 54 हजार 197 पुरुष और 7 लाख 11 हजार 285 महिला मतदाता थी। वहीं अन्य 36 थे। 
जून 2018 :  जून 2018 में सामने आए आंकड़ों के तहत जिले में कुल 14 लाख 52  हजार 2918 मतदाता हो गए हैे। जिनमें 7 लाख 49 हजार 416 पुरुष और 7 लाख 3 हजार465 महिला मतदाता है।। वहीं अन्य मतदाता 30 है।  
तुलना : 45 हजार मतदाताओं के नाम काटने और 35 हजार 542 नए मतदाताओं को जोडऩे के बाद अब जिले में 14 लाख 52 हजार 911 मतदाता बचे है।

Created On :   2 Aug 2018 1:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story