- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 4500 manure sales will open to give employment to youth in mp
दैनिक भास्कर हिंदी: मध्य प्रदेश : युवाओं को रोजगार देने के लिए खुलेंगे 4500 खाद विक्रय

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए उनके माध्यम से 4500 खाद विक्रय खुलवाए जाएंगे। इन केंद्रों को खोलने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इन विक्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों को राज्य विपणन संघ यानि मार्कफेड द्वारा रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति की जाएगी।
इस नवीन व्यवस्था के तहत इन विक्रय केंद्रों हेतु ग्रामीण क्षेत्रों के बीएससी एग्रीकल्चर एवं बीएससी केमेस्ट्री के बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवकों को उर्वरक विक्रय हेतु लायसेंस दिलवाया जाएगा। चयनित युवकों से मार्कफेड अनुबंध करेगा और उन्हें खाद दूत बनाएगा। इन विक्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों को उच्च गुणवत्तायुक्त खाद उपलब्ध कराया जाएगा।
एक खाद विक्रय केंद्र की लागत 4 लाख 1 हजार रुपए आंकी गई है। इसमें से 80 हजार रुपए चयनित युवा को अपने पास से स्वयं लगाना होगी जबकि 2.21 लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से बैंक ऋण के रुप में उपलब्ध कराई जाएगी। शेष एक लाख रुपए का अनुदान राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इन विक्रय केंद्रों से चयनित युवाओं को मिलने वाले लाभ का भी आकलन किया गया है जिसके तहत प्रथम वर्ष में 1.76 लाख रुपए, द्वितीय वर्ष में 1.92 लाख रुपए, तृतीय वर्ष में 2.09 लाख, चतुर्थ वर्ष में 2.26 लाख रुपए तथा पंचम वर्ष में 2.45 लाख रुपए शुध्द आय होना बताया गया है।
सभी जिलों में खुलेंगे विक्रय केंद्र
खाद विक्रय केंद्र सभी जिलों में खोले जाएंगे। इसके लिए इनकी जिलावार संख्या भी निर्धारित कर दी गई है। जबलपुर में 70, सतना में 140, छिन्दवाड़ा में 143, छतरपुर में 104 तथा सिंगरौली जिले में 48 खाद विक्रय खोले जाएंगे। इसी प्रकार अन्य जिलों में भी संख्या तय की गई है।
भोपाल मार्कफेड के मैनेजर एमके पाठक ने मामले में कहा है कि एमके पाठक ‘‘अभी तक विपणन संघ सहकारी सोसायटियों के माध्यम से खाद का विक्रय कराता था, परन्तु अब युवाओं को रोजगार देने के लिए 4500 खाद विक्रय खोले जाने की योजना बनाई गई है। इसके लिए चयनित युवा के पास आवश्यक अधोसंरचना होना जरुरी होगी तथा वह अपने इस विक्रय केंद्र से अन्य उत्पाद जैसे कैटल फीड आदि भी बेच सकेंगे।’’
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।