- Home
- /
- जान जोखिम में डाल स्कूल जा रहे...
जान जोखिम में डाल स्कूल जा रहे बच्चे ,शहर में चल रही 46 अनफिट स्कूल बसें
_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। स्कूलों में दूसरा सत्र शुरू हो गया है। बावजूद इसके शहर में 46 बसें अनफिट अवस्था में चलाई जा रही है। जिससे बच्चों का स्कूली सफर खतरे में दिख रहा है। कार्रवाई का डंका बजाने वाला आरटीओ कार्यालय आखिर पूरी तरह से इन पर लगाम कसने में असफल क्यों हो रहा है। यह समझ से परे है। ऐसे में भविष्य में इन बसों के कारण बड़े हादसे की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
पेरेंट्स स्कूल बसों पर करते हैं भरोसा
बदलते समय के साथ बच्चों की शिक्षा भी हाईटेक होती जा रही है। शहर के कई बच्चे अब शहर सीमा के बाहर बनी बड़ी स्कूल में पढ़ते हैं। वही कुछ बच्चे शहर में ही पढ़ते हैं, लेकिन इनकी स्कूल घर से दूर होती है। व्यवस्था के कारण रोज माता-पिता बच्चों को छोड़ने का काम नहीं कर सकते । ऐसे में स्कूल बसों के भरोसे बच्चों का स्कूली सफर छोड़ा गया है। लेकिन इन बसों को मासूम बच्चों को लाना-ले-जाना करने के लिए कुछ नियम लागू किये गये हैं। ताकि बच्चों का स्कूली सफर सुरक्षित रहे। इसमें प्रति वर्ष बस को फिटनेस जांच से गुजरना जरूरी होता है ताकि बस में किसी तरह की कोई खामी नहीं रहे। इस वर्ष स्कूल शुरु होने के एक माह पहले ही आरटीओ की ओर से यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। लेकिन हैरत की बात यह है, कि अब तक पूरी बसों को फीट नहीं किया जा सका है। दिवाली के पूर्व तक के आंकड़ों के अनुसार अभी भी कुछ बसों ने फिटनेस प्रमाणपत्र नहीं लिया है। अधिकृत आंकड़ों के अनुसार शहर में कुल 843 बसें है, जिसमें 778 बसों ने फिटनेस जांच की है। यानी अब से 3 माह पहले 65 बसें अनफिट थी। वहीं अब इन आंकड़ों को टटोलने पर अभी भी 46 बसें अनफिट अवस्था में है। जिन्होंने फिटनेस जांच नहीं करवाई है। ऐसे में यदि यह बसें लंबा सफर तय करती होंगी तो बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती है।
कैसी होगी कार्रवाई फ्लाइंग स्कॉड में एक ही कर्मचारी
शहर आरटीओ के पास अधीकृत तौर पर दो फ्लाइंग स्कॉड है। नियमानुसार इसमें 2 से 3 कर्मचारी होने चाहीए। ताकि शहरभर में यह स्कॉड नियमों को तोड़नेवाले वाहनों के खिलाफ मुहिम चलाकर धरपकड़ कर सके। लेकिन शहर आरटीओ में दो फ्लाइंग स्कॉड में केवल 3 कर्मचारी है। ऐसे में एक फ्लाइंग स्कॉड रहकर भी काम का नहीं है।
Created On :   30 Nov 2018 2:13 PM IST