घर पर कोरोनारोधी टीका लगवाने 4700 लोगों ने कराया पंजीकरण

4700 people registered to get anti-coronavirus vaccine at home
घर पर कोरोनारोधी टीका लगवाने 4700 लोगों ने कराया पंजीकरण
घर पर कोरोनारोधी टीका लगवाने 4700 लोगों ने कराया पंजीकरण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर पर कोविडरोधी टीका लगवाने के लिए चार हजार सात सौ 15 लोगों ने पंजीयन कराया है। जिसमें से 602 लोगों को टीका लग चुका है। मुंबई महानगरपालिका की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल साखरे ने हाईकोर्ट को यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि घर पर टीके को लेकर लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत फिटनेस प्रमाणपत्र हासिल करने में आ रही है।

30 जुलाई से मुंबई मनपा ने घर-घर जाकर 75 वर्षीय बुजुर्गों व बिस्तर पर पड़े लोगों व दिव्यांगों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की थी।  गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने इस विषय से संबंधित याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान श्री साखरे ने कहा कि 4 अगस्त तक 4715 लोगों ने घर में टीके के लिए पंजीयन कराया है। इसमे से 602 लोगों को टीका लग चुका है। दो सदस्यीय टीम एंबुलेंस के साथ घर पर टीके के लिए जा रही है। जिसमें डाक्टर व नर्स शामिल होते हैं। 
 

Created On :   5 Aug 2021 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story