विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना संक्रमित 

494 corona infected in seven districts of Vidarbha
विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना संक्रमित 
बढ़ रहे मरीज विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना संक्रमित 

डिजिटल डेस्क, अमरावती /वर्धा /यवतमाल /चंद्रपुर/ गड़चिरोली /गोंदिया/ भंडारा।  विदर्भ के सात जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 494 मरीज पाए गए। इस दौरान अमरावती में 91 , वर्धा में 93   यवतमाल में 34 , चंद्रपुर में 98, गड़चिरोली में  74, गोंदिया में 36, भंडारा में 68 मरीजाें की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन जिलों में क्रमश: 497, 304, 271, 507, 217, 335, 254 सक्रिय मामले हैं।  

Created On :   11 Jan 2022 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story