- Home
- /
- विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना...
विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना संक्रमित

By - Bhaskar Hindi |11 Jan 2022 2:54 PM IST
बढ़ रहे मरीज विदर्भ के सात जिलों में 494 कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, अमरावती /वर्धा /यवतमाल /चंद्रपुर/ गड़चिरोली /गोंदिया/ भंडारा। विदर्भ के सात जिलों में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 494 मरीज पाए गए। इस दौरान अमरावती में 91 , वर्धा में 93 यवतमाल में 34 , चंद्रपुर में 98, गड़चिरोली में 74, गोंदिया में 36, भंडारा में 68 मरीजाें की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन जिलों में क्रमश: 497, 304, 271, 507, 217, 335, 254 सक्रिय मामले हैं।
Created On :   11 Jan 2022 8:23 PM IST
Next Story