मुंबई में बिल्डिंग गिरने से अब तक 17 मरे 28 जख्मी, आरोपी शिवसेना नेता गिफ्तार

4-storey building collapse in Mumbai, 5 killed
मुंबई में बिल्डिंग गिरने से अब तक 17 मरे 28 जख्मी, आरोपी शिवसेना नेता गिफ्तार
मुंबई में बिल्डिंग गिरने से अब तक 17 मरे 28 जख्मी, आरोपी शिवसेना नेता गिफ्तार

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई के घाटकोपर इलाके में मंगलवार सुबह जर्जर एक चार मंजिला रेसीडेंशियल बिल्डिंग ढहने से हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। घायलों की संख्या भी बढ़कर 28 हो गई है। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना के बाद से मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बिल्डिंग करीब 15 साल पुरानी है। जिस वक्त हादसा हुआ उस समय नीचे काम चल रहा था। और कथित तौर पर यह अवैध काम शिवसेना से जुड़े एक नेता करा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने धर दबोचा है, फिलहाल जांच चल रही है।

कथित तौर पर इस हादसे के मुख्य आरोपी सुनील शिताप पर बिल्डिंग के नीचे अवैध निर्माण कराने के आरोप हैं। बताया गया है कि अस्पताल शिवसेना के स्थानीय नेता का था और इसमें मरम्मत का काम चल रहा था। घटना स्थल का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी हादसे में प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। अब देखना है कि राज्य की सत्ता में भागीदार शिवसेना से जुड़े नेता पर कार्रवाई कितनी सख्त होती है। 

डेंजर लिस्ट में थी बिल्डिंग 

लापरवाही की हद तो यह है कि यह बिल्डिंग बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की ओर से खतरनाक बिल्डिगों की सूची में थी। यही नहीं बीएमसी ने इसे छह माह पहले ही खाली कराने का नोटिस दिया था। मीडिया रिपोट्स की मानें तो लगभग 12 परिवारों का आशियाना साईं दर्शन बिल्डिंग मंगलवार की सुबह 10.43 बजे के करीब अचानक ढहने से यह बड़ा हादसा हुआ है। इसके सबसे निचले तल पर एक अस्पताल भी था।

15 घंटे बाद एक व्यक्ति को निकाला ज़िंदा 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम लगातार राहत और बचाव में जुटी है। हादसे के 15 घंटे बाद देर रात एक बजे एक व्यक्ति को ज़िंदा निकाला गया था, जिसका इलाज चल रहा है। बचावकर्मियों ने 9 घंटे की मशक्कत के बाद मलबे में से किशोर खनचंदानी और ऋत्वी शाह को जिंदा निकाला, वो गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं।

कई लोगों के फंसे होने की आशंका 

मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के दमकल विभाग के प्रमुख पी एस रहांगदले ने घाटकोपर के दामोदर पार्क इलाके में ढही इस इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है।मुंबई फायर ब्रिगेड और बीएमसी के बचाव दलए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 14 दमकलों बचाव वाहनों और एंबुलेंस सहित जेसीबी तथा मेटल कटर के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया। बीएमसी के मुताबिक बचाए गए लोगों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में दो दमकलकर्मी भी हैं।

 

Created On :   25 July 2017 2:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story