- Home
- /
- जिप के साढ़े 5 हजार शिक्षकों को दो...
जिप के साढ़े 5 हजार शिक्षकों को दो माह से नहीं मिला वेतन

डिजिटल डेस्क,अमरावती। जिला परिषद में कार्यरत करीब साढ़े 5 हजार शिक्षकों को फरवरी और मार्च माह का वेतन अदा नहीं किया गया। इस कारण से उन शिक्षकोंं का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिप में कार्यरत शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द अदा करने की मांग शिक्षक संगठन और शिक्षकों द्वारा की जा रही है।
जिला परिषद में कार्यरत इन शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से शिक्षक अार्थिक दिक्कत में आ गए हंै। वेतन विलंग से अदा होने से शिक्षकों पर कर्ज का ब्याज बढ़ रहा है। इसी तरह गृह कर्ज की किश्त और बीमा किश्त भरने में भी उन्हें परेशानी हो रही है। अप्रैल माह की 4 तारीख आने के बाद भी बीते दो महीने का वेतन नहीं हुआ। प्राथमिक शिक्षा विभाग में वेतन प्रावधान में गलती करने से फरवरी महीने के वेतन मेंं 6 करोड़ रुपए कम पड़ गए थे। अब यह राशि प्राप्त होने के बाद भी वेतन अदा करने में विलंब हो रहा है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा विभाग, वित्त विभाग और ट्रेजरी कार्यालय जिम्मेदार है।
वेतन के लिए शिक्षक संगठन और शिक्षक जिला परिषद कार्यालय के चक्कर लगा रहे हंै। बावजूद उन्हें अब तक वेतन से वंचित रहना पड़ रहा है। शिक्षकों को महीने की 5 तारीख को वेतन दिए जाने की मांग शिक्षक संगठनों ने कई बार की थी। इसके लिए कई बार आंदोलन भी किए गए थे। फिर भी प्रशासन द्वारा समय पर वेतन अदा नहीं किया जा रहा है। दो माह का वेतन जिला परिषद के शिक्षकों को जल्द से जल्द अदा किया जाए, यदि वेतन अदा नहीं किया गया तो आंदोलन करने की चेतावनी शिक्षक संगठनों ने दी है।
Created On :   5 April 2022 3:01 PM IST