नागपुर के  गंगा नगर में सट्टा पट्टी अड्डे पर छापा,  5 सटोरिए गिरफ्तार

5 bookies arrested in Satta Patti base in Ganga Nagar
नागपुर के  गंगा नगर में सट्टा पट्टी अड्डे पर छापा,  5 सटोरिए गिरफ्तार
नागपुर के  गंगा नगर में सट्टा पट्टी अड्डे पर छापा,  5 सटोरिए गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गंगानगर झोपड़पट्टी क्षेत्र में जुना सफीनगर के पास नाले के करीब चल रहे एक सट्टा पट्टी अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। अड्डे से आरोपी प्रफुल्ल श्रीराम उइके बाबा फरीदनगर, झिंगाबाई टाकली, सौरभ गंगाधर कापसे विद्यानगरी गोधनी रोड, मुकेश राजू गेडाम गोंडपुरा पांचपावली, सागर रमेश श्रीवास गोरेवाड़ा एकता नगर और सिकंदर बाबूराव मेश्राम  गंगानगर झोपडपट्टी निवासी को गिरफ्तार किया।

 आरोपी सिकंदर मेश्राम यह सट्टा पट्टी अड्डा संचालित कर रहा था। तुलसी मसराम नामक सटोरिया भागने में सफल हो गया। पकड़े गए सभी सटोरियों से पुलिस ने सट्टा - पट्टी के आंकड़े लिखित चिट्ठी, नकदी, दो मोटरसाइकिलें, विविध कंपनी के 3 मोबाइल फोन सहित करीब 1 लाख 57 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। उपायुक्त विनीता साहू के मार्गदर्शन में मानकापुर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गणेश ठाकरे व सहयोगियों ने कार्रवाई की।  

 

Created On :   9 Dec 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story