- Home
- /
- वाकी-पाटणसावंगी मार्ग पर...
वाकी-पाटणसावंगी मार्ग पर ऑटो-ट्रैक्टर भिड़ंत में 5 घायल

डिजिटल डेस्क, सावनेर(नागपुर)। वाकी-पाटणसावंगी मार्ग पर वाकी गांव के टर्निंग पर तेज रफ्तार नागपुर जा रहे ऑटो ने सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया और उसमें सवार 5 लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को हितज्योति आधार फाउंडेशन के मनीष राऊत, राजा फुले ने फाउंडेशन की एंबुलेंस से नि:शुल्क पाटणसावंगी पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर के मेडिकल अस्पताल पहुंचाया।
यह हैं घायल
घायल ऑटो चालक समीर इकबाल खान (34) कामठी, वसीम अजमल खान (35), कलमना, इरफान इजाजत खान (27), हसनबाग, राकेशकुमार धुर्वे (38), वसंतराव झोपड़पट्टी व राहुल तितरमारे (32) पांढराबोड़ी, सभी नागपुर निवासी हैं। सभी ताजुद्दीन बाबा दरगाह परिसर में पार्टी कर वापस नागपुर लौट रहे थे। खापा पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Created On :   7 Feb 2022 10:24 AM IST