- Home
- /
- मिर्ची पाउडर झोंककर व्यवसायी के 5...
मिर्ची पाउडर झोंककर व्यवसायी के 5 लाख लूटे

डिजिटल डेस्क, मोर्शी(अमरावती)। बीड़ी के थोक व्यवसायी पर शुक्रवार को 4 अज्ञात लुटेरों ने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर व चाकू से हमला कर 5 लाख रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक आंध्रप्रदेश में ताज बीड़ी का कारखाना चलानेवाले प्रशांत वैद्य का मुख्य कार्यालय वर्धा में है। वह शुक्रवार सुबह वर्धा से एमएच 32-क्यू 5837 क्रमांक के पिकअप वाहन से अपने बीड़ी का माल लेकर मोर्शी मार्केट में चालक राजू तिजारे (53) के साथ आए थे। उन्होंने 5 लाख की वसूली की थी। यह सारा पैसा उन्होंने बैग में रखा था। दोपहर 2 बजे के दौरान वह पैसा व बीड़ी का माल लेकर वरुड की ओर जा रहे थे। तब भाईपुरगांव के पास बकरियों के जत्था के कारण चालक राजू तिजारे ने अपना वाहन धीमा कर लिया। उसी समय एक जीप मोर्शी की ओर से तेज रफ्तार से वहां पहुंची। उसमंे चार अज्ञात युवक सवार थे।
प्रशांत वैद्य के वाहन के पास पहुंचते ही यह चारों युवक जीप से नीचे उतरे । उन्होंने पिकअप वाहन को रोककर प्रशांत वैद्य पर चाकू से हमला कर दिया और पश्चात चालक राजू तिजारे और प्रशांत की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंका। इस समय चारों लुटेरे युवकों के साथ हाथापाई भी हुई। लेकिन फिर भी यह युवक प्रशांत वैद्य के पास की 5 लाख रुपए से भरी हुई बैग लूटकर भागने में सफल हो गए। दोनों ने इन लुटेरों का पीछा भी किया। लेकिन वह उन्हें पकड़ नहीं पाए। आरोपियों ने प्रशांत व राजू के पास के मोबाइल और खाने का डिब्बा भी झपट कर फेंक दिया। घटना की जानकारी मोर्शी को मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा। पुलिस ने नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। धारा 392, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   12 March 2022 6:31 PM IST