कर्नाटक में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 606 पहुंची

5 new cases of coronovirus in Karnataka, number of infected reached 606
कर्नाटक में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 606 पहुंची
कर्नाटक में कोरोनोवायरस के 5 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 606 पहुंची

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु, 3 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनोवायरस की जांच रिपोर्ट में पांच नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 606 हो गई है। इसकी जानकारी एक अधिकारी ने रविवार को दी।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यहां एक बयान में कहा, राज्य में पांच लोगों को कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया। राज्य में रोगियों की संख्या अब कुल 606 हो गई है। इस वायरस से 25 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 282 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 299 है।

5 नए मामलों में से 3 पुरुष और दो महिलाएं हैं। तीन कालबुर्गी से हैं और दो राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र बागलकोट से हैं।अधिकारी ने कहा, इनमें से चार मामले राज्य के नामित अस्पतालों में कोरोनावायस रोगियों के संपर्क में आए लोगों के हैं, जबकि एक मरीज गंभीर श्वसन संक्रमण से पीड़ित है। स्वास्थ्य विभाग ने अब तक हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कोरोनावायरस के लिए 1.4 लाख लोगों की जांच की है।

 

Created On :   3 May 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story