- Home
- /
- बंद कंपनियों में चोरी कर बेचते थे...
बंद कंपनियों में चोरी कर बेचते थे कबाड़ व्यापारी को, 5 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बंद कंपनियों में चोरी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। नागपुर जिले के कुही थाने में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों से चाेरी का माल जब्त किया गया है।
4.50 लाख का माल जब्त : चोरी हुए माल में से साढ़े चार लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने और एक बंद कंपनी में चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। प्रकरण में और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है। जांच जारी है।
पूछताछ में चोरी की बात स्वीकारी : जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में अजय को पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने उक्त कंपनी में चोरी कर माल कबाड़ व्यापारी को बेचने की बात स्वीकार की। प्रकरण में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
यह हैं आरोपी : गिरफ्तार आरोपियों में गिरोह सदस्य कबाड़ व्यापारी गंगा स्क्रैप ट्रेडर्स का संचालक गंगा श्रीकिशलाल शाहू (45), बालाभाऊपेठ, अजय शेंबे (23), वड़ोदा, रवि प्रजापति (42), राकेश प्रजापति (25), दोनों कलमना, अतीक खान (29), उप्पलवाड़ी निवासी है।
टायर कंपनी से चुराया 6 लाख का माल : वर्धमान नगर निवासी अरविंदकुमार ठक्कर नामक व्यक्ति की कुही थाने की सीमा में सावड़ी गांव के पास किंग राइडर नाम से टायर बनाने की कंपनी है, जो वर्तमान में बंद स्थिति में है। आरोपियों ने कंपनी से 50 किलो तांबे का तार, 190 किलो की लोहे की प्लेट्स, 50 किलो इलेक्ट्रिक केबल वायर, 60 किलो एल्युमिनियम तार, टायर तैयार करने की मशीनें आदि समेत कुल छह लाख रुपए से भी ज्यादा माल चोरी होने की शिकायत कुही थाने में दर्ज कराई गई थी।
Created On :   22 May 2021 4:57 PM IST