- Home
- /
- दाऊद के भाई की आवभगत करने वाले 5...
दाऊद के भाई की आवभगत करने वाले 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड, हुआ था वीडियो वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगौड़ा माफिया सरगना दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर की ठाणे के सिविल अस्पताल में आवभगत करने के आरोपी पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। एक वीडियो के वायरल होने के बाद कासकर के वीआईपी आवभगत का मामला प्रकाश में आया है। ठाणे पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुकर पाण्डेय ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिन पुलिसवालों को निलंबित किया गया है उसमे पुलिस उपनिरीक्षक रोहिदास डोंगर पवार, कांस्टेबल पुंडलिक काकड़े, विजय हालोर, कुमार हनुमंत पुजारी तथा सूरज मनवर का समावेश है। निलंबन के दौरान इन सभी पुलिसकर्मियों को प्रतिदिन पुलिस मुख्यालय में हाजिरी लगानी होगी और बिना पूर्व सुचना वे कही बाहर नहीं जा सकेंगे।
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा कासकर को वीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने का किसी ने वीडियो बना लिया था, जो वायरल हो गया। वीडियो में कासकर के वकील द्वारा पुलिस वालो को रूपये देने की बात भी रिकार्ड हुई है। निलंबित पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उनकी उपस्थिति में कासकर को बिरयानी खाने को दी गई थी और उसे सिगरेट भी उपलब्ध कराया गया था। यही नहीं कासकर ने पुलिस वालों की मौजूदगी में मोबाईल फोन से अपने कुछ पहचान वालो से बात भी की थी और कुछ रिश्तेदारों से मुलाकात की थी। ठाणे जेल में बंद कासकर को पिछले गुरुवार कोर्ट के आदेश पर दांत के इलाज के लिए ठाणे के सिविल अस्पताल ले जाया गया था। इलाज को लेकर कासकर करीब नौ घंटे तक अस्पताल में था। पुलिस मुख्यालय के रिजर्व पुलिस बल में तैनात पांचो पुलिसकर्मी कासकर के साथ थे।
पुलिस उपायुक्त दीपक देवराज ने बताया है कि निलंबित किये गए पुलिस वालो ने कासकर को विशेष सुविधाएं दी थी। श्री देवराज के अनुसार कासकार ने किससे फोन पर बात की थी और उससे किन लोगो ने मुलाकात की थी इस बात की छानबीन की जा रही है। वायरल हुए वीडियो के आधार पर संयुक्त पुलिस आयुक्त पांडे ने सभी पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया है और उनके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है। ठाणे के हफ्ता निरोधी दस्ते के मुखिया प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में इकबाल कासकर को उसके साथियों इसरार अली जमील सैयद, मोहम्मद यासीन शेख, इकबाल इस्माइल पारकर और नोवन कैरेंस फर्नांडो के साथ पिछले साल सितंबर में मुंबई के नागपाड़ा स्थित गार्डन हॉल अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया गया था। कासकर के खिलाफ बिल्डरों को धमका कर उनसे रूपये वसूलने, जबरदस्ती फ़्लैट और गहने लेने जैसे तीन गंभीर मामले ठाणे पुलिस में दर्ज है।
Created On :   28 Oct 2018 5:46 PM IST