- Home
- /
- 5 हजार रु. ब्याज का लालच देकर...
5 हजार रु. ब्याज का लालच देकर निवेशकों से करोड़ों की ठगी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खापरखेड़ा की संताजी जगनाड़े पत संस्था नामक सोसाइटी ने कई निवेशकों से करोड़ों की ठगी करने के बाद कार्यालय को तालाबंद कर दिया। करीब एक वर्ष पहले कुछ निवेशकों ने खापरखेड़ा थाने में शिकायत की थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। पश्चात कुछ निवेशकों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी जाकर शिकायत की थी। इस सोसाइटी से पीड़ित निवेशक रंजना प्रकाश तांदुलकर भी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग से की शिकायत में बताया कि, उसने लाखों रुपए का निवेश सोसाइटी में कर रखा है।
कार्यालय में लगा है ताला
पीड़ित रंजना का आरोप है कि, आरोपियों ने दूसरे निवेशकों की तरह उसे भी निवेश करने पर 5 हजार रुपए हर माह देने का लालच दिया था। गौरतलब है कि, महिला की तरह सोसाइटी में वेकोलि कर्मचारी, मजदूर और कुछ कारोबारियों ने भी निवेश कर रखा है। संचालकों ने अब सोसाइटी ने कार्यालय को तालाबंद कर रखा है। कोई पैसे वापस मांगता है, तो कहा जाता है कि, जाओ पुलिस से शिकायत करो, हमारे पास पैसे नहीं है। पीड़िता की मानें तो निवेशकों की रकम से सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जमीन, प्लॉट और फ्लैट खरीदे। दूसरे राज्यों में कंपनी खोली है। पीड़ित का कहना है कि, उसे अब पुलिस पर भरोसा है, वही न्याय दिलाएगी।
Created On :   22 Jun 2022 6:34 PM IST