5 साल के बच्चे ने दिखाए मैथ्स के ऐसे गुणा-भाग, 7 मिनट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

5 year old boy got his name registered in International Book of Records
5 साल के बच्चे ने दिखाए मैथ्स के ऐसे गुणा-भाग, 7 मिनट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
5 साल की उम्र में बड़ा कारनामा 5 साल के बच्चे ने दिखाए मैथ्स के ऐसे गुणा-भाग, 7 मिनट में बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ शहर के रहने वाले दिविज सतभैया ने महज 5 साल की उम्र में कमाल कर दिखाया है। इस छोटी सी उम्र में दिविज ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। 

पांच साल के दिविज ने 16 सवाल मात्र 7 मिनट 44 सेकंड में हल करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनाया है। दिविज की इस उपलब्धि पर उन्हें मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। दिविज की इस उपलब्धि से उनके परिजनों के साथ-साथ शहर के लोगों में भी खुशी का माहौल है। शहर के लोग दिविज के माता-पिता और दादा-दादा को बधाई दे रहे हैं। दिविज L.K.G कक्षा में पढ़ते हैं और उनकी मैथ्स में काफी ज्यादा रूचि है। 

ऑनलाइन क्लास से मिला मार्गदर्शन

दिविज के मां सृष्टि और पिता अपूर्व सतभैया ने बताया कि 3 साल की उम्र से ही दिविज अंकों को हल करने में होशियार है। कोरोना के चलते स्कूल बंद होने के कारण ऑनलाइन पढाई की। इस दौरान जब दिविज की स्कूल टीचर को उनके इस टैलेंट का पता चला तो उन्होंने भी दिविज को खूब प्रोत्साहित किया। इसके बाद इस अवार्ड के लिए वीडियो बनाकर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए भेजा गया। 8 जनवरी को ऑनलाइन टेस्ट हुआ, जिसमें दिविज ने महज 7 मिनट 44 सेकंड में 9 अंकों वाले 16 सवाल हल किए।

Created On :   8 Feb 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story