- Home
- /
- नागपुर में कोरोना से 54 की मौत,...
नागपुर में कोरोना से 54 की मौत, 3688 नए मरीज

By - Bhaskar Hindi |27 March 2021 2:00 PM IST
नागपुर में कोरोना से 54 की मौत, 3688 नए मरीज
डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर शहर में कोरोना प्रतिदिन अपना ही रिकार्ड तोड़ रहा है। नागपुर जिले में शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 54 के पार हो गया। नागपुर जिले में 3688 नए मरीज मिले हैं। इसमें ग्रामीण के 1089, शहर के 2595 तथा बाहरगांव के 4 मरीज शामिल हैं। इस तरह कुल 54 लोगों की मौत हुई है जिनमें ग्रामीण के 17, शहर के 33 तथा 4 बाहरगांव के हैं। कोरोना संक्रमित 3227 लोग ठीक हुए हैं जिनमें ग्रामीण के 360 तथा शहर के 2867 शामिल हैं। शहर-ग्रामीण मिलाकर कुल टेस्टिंग 16,535 हुई।
Created On :   27 March 2021 5:23 PM IST
Next Story