डाइट में 50 शासकीय कर्मचारियों ने लिया अल्पविराम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
पन्ना डाइट में 50 शासकीय कर्मचारियों ने लिया अल्पविराम

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्य आनंद संस्थान द्वारा पन्ना के डाइट में एक दिवसीय ऑफलाइन अल्पविराम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज्य आनंद संस्थान भोपाल से जितेश श्रीवास्तव के साथ छतरपुर से लखन लाल असाटी एवं श्रीमती आशा असाटी ने विभिन्न सत्रों के माध्यम से स्वयं से संपर्क और स्वयं में सुधार की बात कही। पन्ना जिले की आनंद विभाग की टीम से सुरेश कुमार त्रिपाठी, प्रमोद कुमार अवस्थी, बृजेन्द्र कुमार खरे ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद गौर, डाइट प्राचार्य रवि खरे, व्याख्याता प्रमोद खरे, सुमनलता खान, रामकिशोर गर्ग, डॉ. संजय जडिया आदि ने सहयोग किया। रिश्ते सेशन के माध्यम से श्रीमती आशा असाटी ने जीवन में रिश्तों के महत्व तथा रिश्तों के अच्छे और खराब होने पर अपने निजी अनुभव साझा किए और कहा कि जीवन में आनंद के लिए सुख-सुविधाओं के साथ-साथ रिश्तों का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है।

जितेश श्रीवास्तव ने जीवन वृक्ष के माध्यम से लोगों का ध्यान इस ओर दिलाया कि उनके अब तक के जीवन में उन लोगों का भी अत्यधिक महत्व है जो वृक्ष की जडों की भांति भले दिखाई नहीं दे रहे हैं। लखन लाल असाटी ने कहा कि संबंध पूर्वक जीना ज्यादा सहज और सरल है बजाय विरोध के साथ जीने के। विरोध को कम करने के लिए किसी से क्षमा मांग लीजिए और किसी को क्षमा कर दीजिए। प्रतिभागियों ने कहा कि उनके जीवन में कई ऐसे अनुभव हैं जब वह सामने वाले को माफ करना चाहते हैं या उससे माफी मांगना चाहते हैं पर सामने वाला कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। अल्पविराम कार्यक्रम में पन्ना, पवई, गुनौर, अजयगढ, शाहनगर जनपदों के 50 शासकीय कर्मचारियों ने भागीदारी की। उन्होंने अल्पविराम कार्यक्रम को स्वयं के जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए इस आयोजन के लिए कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय तथा आनंद विभाग के नोडल अधिकारी एवं एडिशनल सीईओ अशोक चतुर्वेदी के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

Created On :   21 Dec 2022 7:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story