- Home
- /
- मोमिनपुरा में छापामार कार्रवाई, 50...
मोमिनपुरा में छापामार कार्रवाई, 50 लाख रुपए की बिजली चोरी पकड़ाई !

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बिजली चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए एसएनडीएल के दक्षता विभाग ने गुरुवार को मोमिनपुरा में छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई में बिजली चोरी के 12 मामलों में करीब 50 लाख रुपए की बिजली चोरी सामने आई। इस छापेमार कार्रवाई के दौरान पुलिस के विशेष दस्ते भी साथ थे। एसएनडीएल पॉवर कंपनी शहर के तीन विभागों में विद्युत आपूर्ति कर रही है।
जानकारी के अनुसार कार्रवाई के लिए 6 दलों का गठन किया गया था। हर दल में दो टेक्नीशियन, एक अभियंता तथा 1 सहायक शामिल किया गया। गुप्त सूचना एवं हानियों के आंकलन के आधार पर इन्हें खास ठिकानों पर ही दबिश देने को कहा गया था। एसएनडीएल ने बिजली चोरी रोकने और बिजली चोरों को पकड़ने के लिए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. के. वेंकटेशम से पुलिस की मदद के लिए निवेदन किया था। साथ ही यह निर्णय भी लिया गया कि मीटर से छेड़छाड़ की घटनाओं में बिजली चोरी के अलावा ‘सार्वजनिक संपत्ति की क्षति’ कानून के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Created On :   14 July 2017 6:44 PM IST