स्वास्थ्य विभाग में छह साल से 50 फीसदी पद रिक्त

50 percent posts vacant in health department for six years
स्वास्थ्य विभाग में छह साल से 50 फीसदी पद रिक्त
अमरावती स्वास्थ्य विभाग में छह साल से 50 फीसदी पद रिक्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  ग्रामीण क्षेत्र की विविध घटनाओं के चलते जिले के स्वास्थ्य विभाग की सुविधाएं और उपाययोजनाएं हमेशा सुर्खियों में रहती है। फिलहाल जिले में वायरल फीवर, डेंगू, मलेरिया व डायरिया का प्रकोप तेजी से पैर पसार रहा है, लेकिन विशेष बात यह है कि, 6 साल से स्वास्थ्य सेवक के 50 फीसदी पद रिक्त हैं, जिससे एक स्वास्थ्य सेवक दो कर्मचारियों का काम कर रहा है। 
बता दें कि, जिले के सरकारी तथा निजी अस्पतालों में मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिलती है।

अधिकतर अस्पताल भरे होने से मरीजों को अमरावती रेफर कर देते हैं। इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर हमेशा उंगलियां उठने लगती है। वहीं धारणी, मेलघाट क्षेत्र में कुपोषण, बाल मृत्यु, माता मृत्यु, कॉलरा, सिकलसेल आदि बीमारियों का प्रकोप है। जिस पर लाखों, करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद किसी भी तरह का सुधार नहीं हो पाया है। जिले में फिलहाल लगभग 500 स्वास्थ्य सेवक कार्यरत हैं, जो धारणी क्षेत्र के छोटे-बड़े गांव में जाकर बीमारियों का जायजा ले रहे हैं। जिले की जनसंख्या के अनुसार एक हजार से अधिक स्वास्थ्य सेवकों की जरूरत है, लेकिन 2016 से स्वास्थ्य सेवक की पद भर्ती न होने से स्वास्थ्य विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 
 

Created On :   24 Aug 2022 2:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story