- Home
- /
- राज्य से बाहर जाने के लिए विशेष पास...
राज्य से बाहर जाने के लिए विशेष पास के लिए रोजाना आ रहे 500 आवेदन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूरे देश में लॉक डाउन के बीच अगर किसी के परिजन की मौत या स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी के चलते महाराष्ट्र से दूसरे राज्य में जाना है तो इसके लिए पास हासिल करना होता है। यह पास हासिल करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस निदेशक कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए अलग ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर जारी किए गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि राज्य भर से रोजाना करीब 500 लोग विशेष यात्रा पास के लिए आवेदन करते हैं लेकिन पास उन्हें ही जारी किए जाते है जिसके किसी परिजन की मौत या इलाज के चलते जिनके लिए यात्रा बेहद जरूरी हो।
बेहद जरूरी यात्राओं के लिए 022-22021680 नंबर पर या dgassemblycell2020@gmail.com पर पास के लिए आवेदन किये जा सकते हैं। सेल में तैनात पुलिसकर्मी संजय सातपुते ने बताया कि पास के इच्छुक लोग बड़ी संख्या में ऐसे होते हैं जो अपने घरों में छोटे बच्चे या बुजुर्ग मां-बाप का हवाला देते हैं लेकिन पुलिस ऐसे लोगों को पास जारी नहीं करती। पास जारी करने से पहले पुलिस डेथ सर्टिफिकेट या इलाज से जुड़े दस्तावेज देखती है और इसकी पुष्टि होने के बाद ही पास जारी किए जाते हैं।
दरअसल पूरे देश में लॉक डाउन के बीच बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो कामकाज के सिलसिले में आने के बाद दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं और अपने घर या गृह राज्य लौटना चाहते हैं। देश में दूसरे राज्यों में जाकर रोजी रोटी कमाने वालों की संख्या भी अच्छी खासी है खासकर महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में रोजगार के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं। कामकाज ठप होने के बाद इनमें से ज्यादातर लोग अपने राज्यों में वापस लौटना चाहते हैं और इसके लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। बड़ी संख्या में लोगों को ट्रकों में भरकर सीमा पार कराने की कोशिश के मामले पकड़े गए हैं। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनके लिए अपनों तक पहुँचना बेहद जरूरी है।
वकीलों की आर्थिक मदद करेगा बार एसोसिएशन
बॉम्बे हाईकोर्ट में वकीलों के प्रतिष्ठित संगठन बॉम्बे बार एसोसिएशन (बीबीए) ने कोरोना प्रकोप के मद्देनजर वित्तिय संकट का सामना कर रहे वकीलों के लिए मदद के हाथ बढ़ाए हैं। बीबीए के मानद सचिव वीरेंद्र श्रॉफ ने यह जानकारी दी हैं।
उन्होंने ने बताया कि बीबीए का कोई भी सदस्य वकील के रुप में अपने पंजीयन की तारीख,सालाना आय व जन्म तारीख तथा अपने बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हमे भेजकर आर्थिक मदद के लिए आवेदन कर सकता है। आर्थिक सहायता के लिए इच्छुक वकील को यह स्पष्ट करना होगा कि उसे अब तक कही और से आर्थिक सहायता नहीं मिली है। इसके अलावा वकील आर्थिक मदद के लिए 9821087982 मोबाइल नंबर पर संदेश भेजकर निवेदन कर सकते हैं। आर्थिक सहायता में पहले बीबीए के सदस्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद दूसरे वकीलों के आवेदन पर विचार किया जाएगाश्री श्रॉफ ने बताया कि बॉम्बे बार एसोसीएशन ट्रस्ट का गठन वित्तिय संकट का सामना कर रहे वकीलों को आर्थिक सहयोग देने के लिए किया गया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों बीबीए ने कोरोना को लेकर जारी लड़ाई में अपने योगदान स्वरुप प्रधानमंत्री राहत कोष में दस लाख रुपये जमा किए थे।
Created On :   6 April 2020 7:06 PM IST