- Home
- /
- डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में...
डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में जांच के लिए नीरी से भेजे जा चुके हैं 500 सैंपल

डिजिटल डेस्क,नागपुर। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से राहत बनी हुई है, लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह के कारण फिर से अनलॉक में 4 बजे की ही अनुमति दी गई है। जिले से लगातार डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह में सैंपल भेजे जा रहे हैं। नीरी से अब तक 500 सैंपल भेजे जा चुके हैं। जिसमें अब तक कोई डेल्टा प्लस वैरिएंट नहीं मिला है। नीरी से हर एक दो दिन में सैंपल हैदराबाद भेजे जा रहे हैं। हाल ही में कुछ सैंपल और भेजे गए हैं। जिनकी रिपोर्ट कुछ दिन में आने वाली है। मंगलवार को भी लक्ष्मीनगर जोन के देवनगर से 6 संदिग्धों के सैंपल नीरी भेजे गए थे। इसके बाद उस परिसर को कंटेनमेंट जोन के रूप में सील कर दिया गया था।
हैदराबाद से 2 से 3 दिन में आती है रिपोर्ट
जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट के संदेह को लेकर अब प्रशासन पूरी तरह सचेत हाे गया है। इसको लेकर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट इंवायरमेंट नीरी की कोविड जांच लैब से डॉ. कृष्णा खैरनार के मार्गदर्शन में लगातार नए वैरिएंट की पहचान के लिए सैंपल हैदराबाद के सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बॉयोलॉजी में भेजे जा रहे हैं। नीरी से सैंपलों की जीनोम सिक्वेंसिंग पूरी कर फिर सैंपल भेजे जाते हैं, जिससे 90 प्रतिशत प्रक्रिया नागपुर में ही हो जाती है। इसके बाद सिक्वेंस को मशीन में रख कर जांच करना होती है, इसके लिए हैदराबाद भेजे जाते हैं। वहां से 2 से 3 दिन में रिपोर्ट आ जाती है। इस तरह अब तक 500 सैंपल भेजे जा चुके हैं।
Created On :   8 July 2021 10:14 AM IST