- Home
- /
- राज कुंद्रा के एप से मिली 51 अश्लील...
राज कुंद्रा के एप से मिली 51 अश्लील फिल्में

डिजिटल डेस्क,मुंबई। मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अश्लील फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा के ‘हॉटशॉट’ एप से 51 आपत्तिजनक फिल्में जब्त की है। मामले में आरोपी कुंद्रा की संलिप्तता भी नजर आ रही है। 3 अप्रैल 2021 को इस प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से दायर किए गए एक आरोपपत्र में भी कुंद्रा की इस मामले में भूमिका का जिक्र किया गया है। शनिवार को सरकारी वकील अरुणा पई ने बांबे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी हैं। हाईकोर्ट में कुंद्रा की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है। याचिका में कुंद्रा ने इस प्रकरण में खुद की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। याचिका में कुंद्रा ने दावा किया है कि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी से पहले आपराधिक प्रक्रिया संहिता की धारा 41 ए के तहत जरुरी नोटिस नहीं दी है। इसलिए मेरी गिरफ्तारी अवैध है। इस बीच सुनवाई के दौरान तकनीकीव्यवधान आने के चलते कोर्ट ने सोमवार को इस मामले की सुनवाई प्रत्यक्ष रुप से रखी है।
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति कुंद्रा को पुलिस नेबीते 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल कुंद्रा न्यायिक हिरासत में हैं और उन्हें आर्थर रोड जेल में रखा गया है। शनिवार को न्यायमूर्ति अजय गडकरी के सामने कुंद्रा की याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील अरुणा पई ने कहा कि मामले में आरोपी कुंद्रा व रायन थोरपे अपने फोन से वाट्सएप ग्रुप व चैट को मिटा रहे थे। दोनों सबूतों को नष्ट कर रहे थे। ऐसे में पुलिस के पास इन दोनों को गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इस दौरान उन्होंने कुंद्रा की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरोपी पर अश्लील सामग्री प्रसारित करने का गंभीर आरोप है। पुलिस ने मामले को लेकर स्टोरेज डिवाइस व दोनों आरोपियों के फोन व लैपटॉप से काफी आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। उन्होंने एक ईमेल का भी जिक्र किया जिसे कुंद्रा ने लंदन के रिश्तेदार प्रदीप बक्क्षी को भेजा था। जांच के दौरान पुलिस ने इस मामले में सबूतों को नष्ट करने से जुड़ी धारा लगाई है। उन्होंने कहा कि कुंद्रा के खिलाफ पांच फरवरी 2021 को मामला दर्ज किया गया था।
Created On :   31 July 2021 7:28 PM IST