महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा मौसहानिया पहुंची, अनावरण 21 को

52 ft high statue of Maharaja Chhatrasal in mau sahaniya chhatarpur
महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा मौसहानिया पहुंची, अनावरण 21 को
महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा मौसहानिया पहुंची, अनावरण 21 को

डिजिटल डेस्क  छतरपुर। बुंदेलखंड के गौरव और छतरपुर की पहचान कहे जाने वाले महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा लगाए जाने की यहां जोरशोर से तैयारियां चल रहीं हैं । इसी सिलसिले में जहां आरएसएस के  पदाधिकारियों के दौरे हो रहे हैं वहीं प्रतिमा भी यहां आ चुकी है । महाराजा छत्रसाल की अष्टधातु की प्रतिमा मौसहानिया पहुंची प्रतिमा आज मौसहानिया पहुंची जिसका अनावरण 21 मार्च को किया जाना है ।
आएंगे सरसंघ चालक
महाराजा छत्रसाल स्मृति शोध संस्थान द्वारा 21 मार्च को मऊसहानियां में महाराजा छत्रसाल की 52 फिट ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरएसएस के सरसंघ चालक डॉ. मोहनराव भागवत होंगे। इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों, इसके लिए व्यापक तैयारियां चल रही हैं। वहीं कार्यशाला से आज क्रेन के द्वारा महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा को पैडल पर पहुंचाया गया। इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए आज महाकोशल प्रांत से आरएसएस के पवन जी, पूर्व सांसद जीतेन्द्र सिंह बुन्देला, कलेक्टर रमेश भंडारी, संस्थान के अध्यक्ष भगवतशरण अग्रवाल, राधे शुक्ला, हर्ष अग्रवाल, सुशील वैद्य, नरेन्द्र बुन्देला, एडवोकेट रामराजा मिश्रा  ने मौके पर चल रहे कार्यों को देखा तथा काम में तेजी लाने को कहा।
ग्वालियर से आई हैं क्रेन
 प्रतिमा स्थापित करने के लिए विशेष क्रेन मशीनें ग्वालियर से आई हैं हैं तथा मौके पर पार्क, बाउंड्रीवॉल एवं पत्थर लगाने का काम तेज गति से  काम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरे बुन्देलखंड के लिए महाराजा छत्रसाल की मूर्ति लगना गौरव की बात है। उल्लेखनीय है कि मऊ सहानिया में ही धुबेला में ऐतिहासिक संग्रहालय है जहां महाराजा छत्रसाल के  जीवन से जुड़े अस्त्र शस्त्र सहित पुरातत्व संपदा उपलब्ध है। यही पर महाराजा द्वारा  निर्मित महल भी है। महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा मौसहानिया पहुंच चुकी है जिसका अनावरण 21 मार्च को होगा ।

 

Created On :   7 March 2018 2:43 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story