नागपुर जिले में 54.14 प्रतिशत नागरिकों को लगा कोरोना का टीका

नागपुर  जिले में 54.14 प्रतिशत नागरिकों को लगा कोरोना का टीका
नागपुर जिले में 54.14 प्रतिशत नागरिकों को लगा कोरोना का टीका

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में टीकाकरण की शुरुआत के बाद लोगों का अच्छा प्रतिसाद था, लेकिन अब फिर से टीकाकरण प्रतिशत घट गया है। शहर के 19 केंद्रों पर 1900 में से 947 लोगों को यानी 49.84% लोगों को वैक्सीन दी गई। ग्रामीण के 16 केंद्रों में 1550 में से 921 लोगों को यानी 59.4% टीकाकरण किया गया।   पहले फेज में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दी जा रही है। इसमें नागपुर महानगर पालिका और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को भी वैक्सीन दी गई। जिले में कुल 54.14% टीकाकरण किया गया।

शहर में 49.88% : शहर के 19 केंद्रों में से मेडिकल के दो केंद्रों पर 99, मेयो के 9, डागा के 43, पांचपावली पीएचसी के 85, आइसोलेशन अस्पताल 66, आरेंज सिटी 70, सिम्स 20, दंदे 89, वोक्हार्ट 59, ईएसआईसी 50, भवानी के 11, किंग्सवे 62, एलेक्सिस 39, महापालिका के इंदिरा गांधी अस्पताल 34, म्यूर अस्प्ताल में 20, पीएमएच अस्पताल में 35, पुलिस अस्पताल में 147 और एम्स में 9 लोगों को, इस तरह शहर के 1,700 में से 848 लोगों को यानी 49.88% टीकाकरण किया गया।

ग्रामीण में 59.4 प्रतिशत टीकाकरण
सोमवार को ग्रामीण के 16 केंद्रों में से हिंगना आरएच में 52 लोगों को वैक्सीन दी गई। काटोल 98, उमरेड 18, भिवापुर 44, कुही 97, मौदा 18, नरखेड़ 54, पारशिवनी 76, कलमेश्वर 18, उपजिला अस्पताल कामठी 59, रामटेक 66, सावनेर स्थित ग्रामीण आरोग्य प्रशिक्षण संस्था पर 106, लता मंगेशकर अस्पताल हिंगना केंद्रों पर 26,15, शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर हिंगना 7 व एनसीआई जामठा 167, इस तरह 1550 में से 921 यानी 59.4% टीकाकरण िकया गया।
 

Created On :   9 Feb 2021 6:43 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story