गड़चिरोली पैटर्न से 55 बालक कुपोषण मुक्त

55 children free from malnutrition from Gadchiroli pattern
गड़चिरोली पैटर्न से 55 बालक कुपोषण मुक्त
राहत गड़चिरोली पैटर्न से 55 बालक कुपोषण मुक्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कुपोषण मुक्ति के गड़चिरोली पैटर्न के जिले में सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इस पैटर्न पर अमल कर विशेष आहार दिए गए 55 बालक कुपोषण मुक्त होने का दावा जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग ने किया है। 2 अक्टूबर 2021 से जिले के 110 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में 201 आंगनवाड़ियों के कुपोषित बालकों को विशेष आहार दिया जा रहा है।

जिले में 288 बालक कुपोषित : जिला परिषद के महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा अक्टूबर महीने में आंगनवाड़ियों के सर्वेक्षण रिपोर्ट अनुसार जिले में 288 बालक कुपोषण से पीड़ित हैं, जिसमें 230 तीव्र कुपोषित और 58 बालक अति तीव्र कुपोषित पाए गए। उन्हें कुपोषण से बाहर निकालने के लिए जिप के महिला व बाल कल्याण विभाग ने कुपोषण मुक्ति का गड़चिरोली पैटर्न अपनाया है।

नियमित आहार के अलावा भी दिन में एक बार अतिरिक्त आहार
आंगनवाड़ियों में नियमित आहार के अतिरिक्त दिन में एक बार विशेष आहार दिया जा रहा है। कुपोषण का प्रमाण कम करने के लिए 9 प्रकार के आहार बनाकर आंगनवाड़ी केंद्रों में बालकों को दिए जा रहे हैं। नियमित आहार में ताजा और गरम अमृत आहार के अलावा पोषण कल्पवड़ी व माइक्रोन्यूट्रिएंट अतिरिक्त आहार दिया जा रहा है। विशेष आहार देने पर अतितीव्र कुपोषण के दायरे से 15 बाल तीव्र कुपोषण के दायरे में आ गए हैं। वहीं तीव्र कुपोषण के दायरे से 55 बालक बाहर निकलकर कुपोषण मुक्त हुए। यह अक्टूबर महीने की कुपोषित बालकों की रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है।

हिंगना में 123 बालक कुपोषित 
महिला व बाल कल्याण विभाग के सर्वेक्षण में सामने आए आंकड़ें बता रहे हैं कि हिंगना तहसील में सर्वाधिक 123 बालक कुपोषण से पीड़ित हैं। जिले की पांच तहसीलों में कुपोषण शून्य है। रामटेक, काटोल, भिवापुर, पारशिवनी और नरखेड़ तहसील में एक भी बालक कुपोषण का शिकार नहीं पाया गया है।

विशेष आहार के सकारात्मक परिणाम
कुपोषण मुक्ति का गड़चिरोली पैटर्न के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। विशेष आहार देने से कुपोषित बालकों का वजन, ऊंचाई में वृद्धि हुई है। अक्टूबर महीने के सर्वेक्षण में 15 बालक अति तीव्र कुपोषण की श्रेणी से तीव्र कुपोषण और तीव्र कुपोषित 55 बालक कुपोषण के दायरे से बाहर निकले हैं।
भागवत तांबे, महिला व बाल कल्याण अधिकारी, जिप

Created On :   4 Dec 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story