- Home
- /
- शार्ट सर्किट की चिंगारी से 35 गांव...
शार्ट सर्किट की चिंगारी से 35 गांव की 550 एकड़ की फसल खाक -सवा करोड़ रू. का नुकसान

डिजिटल डेस्क, सतना। पश्चिम से पूर्व की ओर तकरीबन 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली पछुआ हवाओं की मार से जिले के 3 तहसील क्षेत्रों के 35 गांवों में लगभग 550 एकड़ फसल खाक हो गई। इसका अनुमानित बाजार मूल्य लगभग सवा करोड़ रूपये आंका गया है। गेहूं चना और राई की ये फसल खेतों में खड़ी थी या फिर खलिहान में पड़ी थी। खलिहानों से पसरी आग ने कई किसानों के घर भी भस्म कर दिए। सरसरी तौर पर सबसे ज्यादा क्षति नागौद तहसील क्षेत्र के बिरहुली इलाके में हुई। ग्रामीण किसानों के आरोप के मुताबिक हालात पर काबू पाने में दमकल सेवाएं नाकाम रहीं।
आसमान से टपकी तबाही
उमरहट के पूर्व सरपंच विष्णुप्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को दोपहर डेढ़ बजे के करीब बिरहुली गांव में तेज हवा से झूल रहे बिजली के तार आपस में टकराए। तेज रगड़ के कारण चिंगारी गिरी और नीचे खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। कटाई में लगे किसानों ने एक दो बार तो चिंगारियां बुझा दीं लेकिन इसी बीच पश्चिम से पूर्व और दक्षिण से उत्तर की ओर चली तेज हवाओं के कारण आग एकबारगी बेकाबू हो गई। देखते ही देखते आग उमरहट, वसुधा, महकोना, शप्ती दुबे और सहपुरा के खेत खलिहानों तक पहुंच गई। जाखी और धौरहरा में भी आग का ऐसा ही तांडव रहा। एक अनुमान के मुताबिक अकेले इस इलाके की 500 एकड़ फसल जलकर भस्म हो गई। पूर्व सरपंच ने बताया कि उनके साथ उनके भाई कृष्णप्रताप सिंह को भी भारी कीमत चुकानी पड़ी। क्षेत्र के छोटे किसानों की तो कमर ही टूट गई है।
मगर कहीं कोई सुनवाई नहीं
आरोप है कि पुलिस और नागौद नगर पंचायत के सीएमओ को सूचित करने के बाद भी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। कहते हैं,अगर वक्त रहते दमकल पहुंच जाते तो हालात पर काबू पाया जा सकता था। लगभग 5 बजे नागौद सीएमओ शैलेन्द्र सिंह उमरहट पहुंचे। उन्होंने गुस्साए ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। सीएमओ की मदद के लिए मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों से बदसलूकी करने के भी आरोप हैं।
बिजली की मेन लाइन जिम्मेदार
कोटर इलाके के डगडीहा में बिजली की मेन लाइन में शार्ट सर्किट ही वजह से डगडीहा के ग्रामीण किसानों ने भी आग का तांडव देखा। दोपहर 1 बजे के करीब देखते ही देखते अजय त्रिपाठी के खेत में खड़ी 20 एकड़ गेहूं की फसल भष्म हो गई। इसी गांव के शिवकुमार शुक्ला, ऋषि कुमार, रामानंद पांडेय, छकौड़ी रजक, शेखन रजक, पंकज त्रिपाठी, आदित्य नारायण शुक्ला और अंजनी शुक्ला को भारी क्षति उठानी पड़ी। रजरवार गांव में भी आग का यही मंजर रहा। उधर, रामपुर बघेलान इलाके सतरी , सज्जनपुर, देवमऊ, दलदल, डेंगरहट, नेमुआ, महिदल कला, रिछहरी, बरदहा, रामवन, चोरमारी, नेमुआ कला में कई खेत और कई खलिहान जल गए। लामीकरही में भागवत त्रिपाठी और गीता त्रिपाठी के 8 एकड़ में खड़ी गेहूं चना और राई की फसल जल गई। सभापुर के पचली कला में कमलेश मिश्रा का खलिहान जल गया। खलिहान में 5 एकड़ से काटी गई गेहूं और चना की फसल राख हो गई। कोठी तहसील क्षेत्र के भैंसवार, दिदौंध, गुलुई, गुलवा, उजरौंधा और उचेहरा क्षेत्र के कोरवारा, रगौली, अहरी टोला, इचौल और रमपुरवा में भी मंगलवार को आग का ऐसा ही तांडव देखा गया।
गरीबों के घर भी राख
खलिहानों से लगे कई किसानों के घर भी आग की चपेट में आने के कारण जल गए। सतरी बद्री पटेल और बृजलाल सिंह और चंदकुइया में भी कई किसानों के खलिहान और घर जलने की खबर है। चंदकुइया में राकेश कुशवाहा की 3 एकड़ , दिनेश कुशवाहा की साढ़े 3 एकड़, नरेश गौतम की 7 एकड़ और रामफल मिश्रा तथा रवि कुशवाहा के खेतों में खड़ी 2-2 एकड़ की फसल जल गई। जबकि बिरसिंहपुर क्षेत्र के पिपरी टोला में शार्ट सर्किट के कारण पूर्व सरंपच रामसिया कुशवाहा का खलिहान जल गया।
Created On :   24 April 2019 1:22 PM IST