क्रेडिट आउटरिच कैम्प के माध्यम से बांटा 56 करोड़ रु. का कर्ज 

56 crores disbursed through credit outreach camps. loan of
क्रेडिट आउटरिच कैम्प के माध्यम से बांटा 56 करोड़ रु. का कर्ज 
सहायता क्रेडिट आउटरिच कैम्प के माध्यम से बांटा 56 करोड़ रु. का कर्ज 

डिजिटल डेस्क,अमरावती। ग्राहकों को मिलनेवाली सेवा की परिणामकारकता बढ़ाने के लिए आर्थिक संस्था और बैंकों की सहभागिता से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आयकॉनिक वीक के अंतर्गत क्रेडिट आऊटरिच कैम्प का आयोजन किया गया। लीड बैंक द्वारा बुधवार को नियोजन भवन में हुए इस कैम्प में 56 करोड़ से अधिक का कर्ज वितरण किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला नियोजन अधिकारी वर्षा भाकरे के हाथों हुआ।

इस अवसर पर सेंट्रल बैंक के विभागीय प्रमुख जी.एल. नरवाल, लीड बैंक के प्रबंधक जीतेंद्रकुमार झा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र के विभागीय प्रमुख जीवन पाटील, बैंक ऑफ बड़ोदा के नंदिनी गायकवाड़, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नंदिनी गायकवाड़, एसीआई के श्रीरंग कुलकर्णी, नाबार्ड के राजेंद्र नाहाटे तथा महिला आर्थिक विकास महामंडल के जि प्रबंधक सुनील सोसे आदि मौजूद थे। शिविर में 3 हजार 676 लाभार्थियों को 56.86 करोड़ रुपए का कर्ज वितरीत किया गया। साथ ही अटल पेंशन योजना, जीवनज्योति, जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धी योजना सहित विविध फ्लैगशीप प्रोग्राम व योजनाओं के लाभ का प्रत्यक्ष वितरण और अधिकारी व कर्मचारियों का गौरव किया गया। 
 
 
 

 

Created On :   9 Jun 2022 2:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story