टमाटर व्यापारी भाइयों के फ्लैट से 56 लाख रुपए चोरी

56 lakh rupees stolen from the flat of tomato merchant brothers
टमाटर व्यापारी भाइयों के फ्लैट से 56 लाख रुपए चोरी
नागपुर टमाटर व्यापारी भाइयों के फ्लैट से 56 लाख रुपए चोरी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना मार्केट में टमाटर का कारोबार करने वाले दो भाइयों के फ्लैट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नकद करीब 56 लाख रुपए चुरा ले गया। कलमना थाने के वरिष्ठ थानेदार विनोद पाटील के मार्गदर्शन में उप-निरीक्षक माने ने चोरी का मामला दर्ज किया है। 

पहले कलमना मार्केट में थे मजदूर
पुलिस के अनुसार चिखली चाैक हनी कार्तिक अपार्टमेंट के फ्लैट नं.-301, कलमना निवासी उमेश बलिराम निपाने (25) ने दर्ज कराई शिकायत में बताया कि, वह अपने छोटे भाई पंकज के साथ फ्लैट में रहता है। पिता की बचपन में मौत हो गई थी। मां भी साथ नहीं रहती है। बड़ा भाई भी अलग रहता है। बहन की शादी हो चुकी है। दोनों भाई अविवाहित हैं। उमेश और पंकज पहले कलमना मार्केट में मजदूरी करते थे। कुछ साल पहले दोनों ने टमाटर का कारोबार शुरू किया है। 

सुबह मार्केट गए थे दोनों भाई : गत 20 अक्टूबर को सुबह करीब 5 बजे फ्लैट को ताला लगाकर दोनों भाई कलमना मार्केट में टमाटर का व्यवसाय करने चले गए। इस दौरान उनके फ्लैट का ताला तोड़कर अज्ञात चोर अलमारी से 100 रुपए के 5 बंडल और 500 रु के 111 बंडल सहित करीब 56 लाख रुपए चुरा ले गया। दोनों भाई इतनी बड़ी रकम जब से कारोबार शुरू किया तब से घर में रखा करते थे। बैंक में रकम क्यों नहीं रखते थे, यह पूछने पर उन्होंने बताया कि, उनका व्यवहार इसी तरीके से चलता आ रहा था। माल बेचने के बाद घर में रखी रकम में से व्यापारी को ले जाकर देते थे, बाकी माल मंगवाकर व्यापार करते थे। 

घर लौटने पर होश उड़ गए : घटना के दिन सुबह करीब 10 बजे दोनों भाई  जब कलमना मार्केट से घर पहुंचे, तो उनके होश उड़ गए। पूजाघर में रखी आलमारी से नकद राशि चोरी हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शक के आधार पर चार संदिग्धों को थाने लाकर उनसे पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ थानेदार विनोद पाटील ने आरोपी को जल्द पकड़ने का दावा किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Created On :   22 Oct 2022 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story