परिवार तक पहुंची गुमशुदा हुई 56 युवतियां

56 missing young women reached family
परिवार तक पहुंची गुमशुदा हुई 56 युवतियां
परिवार तक पहुंची गुमशुदा हुई 56 युवतियां

डिजिटल डेस्क,मुंबई। महाराष्ट्र के रायगड जिले में विभिन्न घटनाओं में वर्ष 2020 में गुमशुदा हुई 56 युवतियों को उनके परिवार से मिलाया गया है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि इनके अलावा घर से भागे 14 लड़कों को भी उनके परिवार को सौंपा गया है। 2020 में जिले के विभिन्न हिस्सों से कुल 57 युवतियां अपने घरों से भागीं। चूंकि सभी की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है इसलिए उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।उन्होंने बताया कि ज्यादातर अपने प्रेमी के संग भागी थीं।जांचकेदौरानपुलिसने56 युवतियों को बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। एक युवती का अभी पता लगाया जा रहा है।
 

Created On :   27 March 2021 6:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story