- Home
- /
- ग्राम पंचायतों पर जलापूर्ति के 568...
ग्राम पंचायतों पर जलापूर्ति के 568 करोड़ बकाया

डिजिटल डेस्क, अमरावती । मजीप्रा कार्यालय की ओर से शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के व्यक्तिगत उपयोग के साथ ही सरकारी कार्यालयों को जलापूर्ति की जाती है। मजीप्रा जिले की कुल 840 ग्राम पंचायतों को दैनंदिन कार्यों के लिए पानी उपलब्ध कराता है। पानी उपलब्ध कराने के ऐवज में इन संस्थाओं पर मजीप्रा की कुल 568 करोड़ रुपए की निधि बकाया होने की भी जानकारी सामने आई है। इस संदर्भ में मजीप्रा की ओर से जिप प्रशासनिक विभाग के साथ ही जिप पंचायत विभाग को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द बकाया राशि चुकाने की मांग की गई है। अमरावती जिले की इन 840 ग्राम पंचायतों में नागरिकों द्वारा उपयोग करने वाले शुध्द जल की राशि भी संबंधित ग्राम पंचायतों को ही जमा करानी होती है। मजीप्रा का ग्राम पंचायतों पर नागरिकों के उपयोग का कुल 269 करोड़ रुपए बकाया है। जबकि कार्यालय में उपयोेग के किए पानी के ऐवज में 199 करोड़ रुपए की निधि बकाया होने की बात कही जा रही है।
मजीप्रा द्वारा पिछले तीन सालों से इस बकाया निधि को चुकाने हेतू संबंधित संस्थाओं से पत्र व्यवहार किया जा रहा है। इसके बावजूद जिप व ग्राम पंचायतों की ओर से आर्थिक अक्षमता का हवाला देते हुए बकाया बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिप की ओर से यह बकाया राशि काफी अधिक होने की बात कहते हुए जिलाधीश कार्यालय के साथ ही ग्राम विकास मंत्रालय को पत्र लिखकर इस निधि को माफ करने की मांग की गई थी लेकिन राज्य जलसंधारण विभाग द्वारा केवल ब्याज की राशि में कटौती करने की मंजूरी दी गई है। जिसके बाद मजीप्रा की ओर से अंतिम नोटिस जारी करते हुए जिप पंचायत विभाग को आदेश िदए गए है कि अगर निश्चित समयावधि के भीतर बकाया राशि के भुगतान को लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो न्यायिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।
Created On :   22 Feb 2022 2:34 PM IST