- Home
- /
- बाला साहेब स्मृति ग्राम पंचायत...
बाला साहेब स्मृति ग्राम पंचायत योजना के लिए 569 करोड़ मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य की ग्राम पंचायतों को खुद के कार्यालय और स्वतंत्र इमारत के लिए बाला साहेब ठाकरे स्मृति मातोश्री ग्राम पंचायत निर्माण योजना में संशोधन किया जाएगा। मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में संशोधन को मंजूरी दी गई। राज्य की ग्राम पंचायतों के लिए स्वतंत्र इमारत के अभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने बीते 23 जनवरी को ग्राम पंचायत निर्माण योजना शुरु की थी।
इस योजना पर अमल के लिए 2018-19 में 55 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था। मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया कि इस योजना के लिए अब हर वर्ष 142 करोड़ 43 लाख रुपए के हिसाब से अगले चार वर्षों के लिए 569 करोड़ 72 लाख की निधि को बजट में शामिल किया जाएगा। इस योजना में हुए संशोधन के मुताबिक 1 हजार से 2 हजार की जनसंख्या वाले ग्राम पंचायतों को खुद का कार्यालय बनाने के लिए सार्वजनिक-निजी-भागीदारी (PPP) के आधार पर निर्माण कार्य के लिए न्यूनतम दो बार प्रयास करने के प्रावधान को रद्द कर दिया गया है।
कार्यालय बनाने के लिए निर्धारित किए गए लागत मूल्य 18 लाख में से अब 15 फीसदी रकम ग्राम पंचायत को अपनी निधि से देना होगा जबकि 85 फीसदी राज्य सरकार की तरफ से दी जाएगी। पहले यह आकडा 10 और 90 फीसदी का था।
Created On :   21 Aug 2018 7:14 PM IST