- Dainik Bhaskar Hindi
- State
- 58 crore rupees collected from public on the name of Metro in Nagpur
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में मेट्रो के नाम पर जनता से वसूले 58 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बहुप्रतीक्षित मेट्रो रेल मार्च से पहले तक दौड़ाने की प्रशासन ने तैयारी कर ली है। करोड़ों रुपए की लागत से पहले चरण में दो फेज में मेट्रो सेवा को शुरू किया जाएगा। खापरी से एयरपोर्ट तक के रास्ते पर संचालन की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में पिलरों को खड़ा करने और पटरियों को बिछाने का काम तेजी से हो रहा है। राज्य सरकार ने भी समय-समय पर मेट्रो के लिए निधि की कमी नहीं होने देने की बात कही, लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है।
शहर में संपत्ति की खरीदी और बिक्री में मेट्रो परियोजना के लिए एक फीसदी सेस नागरिकों से वसूल किया जा रहा है, लेकिन पिछले साल भर से सेस के जरिए लोगों से वसूले गए 58 करोड़ रुपए सरकार ने मेट्रो परियोजना के लिए दिये ही नहीं। इतना ही नहीं इस वित्त वर्ष में भी जमा हुए 25 करोड़ की रकम को लेकर भी भ्रम बना हुआ है। राज्य सरकार की इस कारगुजारी के चलते मेट्रो परियोजना के काम पर असर पड़ने की संभावना है। पर्याप्त निधि के अभाव में मेट्रो रेल की गति धीमी पड़ सकती है।
ढाई फीसदी का जिले पर अतिरिक्त बोझ
राज्य भर के जिलों में 4 फीसदी मुद्रांक शुल्क और 1 फीसदी रजिस्ट्रेशन शुल्क के साथ कुल 5 फीसदी का खर्च वहन करना पड़ता है, लेकिन उपराजधानी में इस शुल्क में बढ़ोतरी हो जाती है। शहर के सुनियोजित विकास का जिम्मा संभालने सुधार प्रन्यास एवं स्वच्छता का दायित्व संभालने वाली मनपा को भी कर का भुगतान करना होता है। इन दोनों सेस के चलते पिछले कई सालों से नागरिकों को अार्थिक बोझ उठाना पड़ रहा था। इस बोझ से निजात पाने की उम्मीद पाले बैठे नागरिकों को तब और झटका लगा जब उनसे मेट्रो रेल परियोजना के लिए भी सेस वसूला जाने लगा।
पिछले दो साल से यह सेस नागरिकों से वसूला जा रहा है। हालांकि शहर में मेट्रो के आरंभ होने में अभी लंबा समय है, लेकिन निर्माण और विकासकार्यों पर खर्च होने वाली राशि भी नागरिकों को ही देनी पड़ रही है। यही वजह है कि मनपा के लिए 1 फीसदी, मेट्रो परियोजना के लिए 1 फीसदी और अस्तित्व समाप्त होने की घोषणा हो चुके नासुप्र के लिए भी आधा फीसदी समेत कुल 2.50 फीसदी अतिरिक्त टैक्स जिले के नागरिकों को देना पड़ रहा है। राज्य में केवल नागपुर के नागरिकों को ही संपत्ति की बिक्री और खरीदी पर कुल 7.50 फीसदी का मुद्रांक वहन करना पड़ रहा है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मेट्रो ने दूसरी जगह शिफ्ट किए 52 पेड़, 45 से ज्यादा को मिला जीवनदान
दैनिक भास्कर हिंदी: बिना दौड़े ही मेट्रो ने की 107 करोड़ से ज्यादा की कमाई, हांगकांग को पीछे छोड़ने की तैयारी
दैनिक भास्कर हिंदी: हू-ब-हू ड्रैगन पैलेस की तरह बनेगा नागपुर का यह मेट्रो स्टेशन : गडकरी
दैनिक भास्कर हिंदी: मेट्रो की राह में रेलवे बड़ा अडंगा, फिर भी 2019 दिसंबर तक नागपुर में दौड़ेगी मेट्रो
दैनिक भास्कर हिंदी: सौर ऊर्जा से प्रदेश की मैट्रो रेल को 3026 मिलियन यूनिट दी जायेगी