- Home
- /
- स्कालरशिप के 5885 आवेदन अधर में,...
स्कालरशिप के 5885 आवेदन अधर में, कार्रवाई के निर्देश

डिजिटल डेस्क, अमरावती। महाविद्यालय स्तर पर छात्रवृत्ति के 5 हजार 885 आवेदन लंबित हैं। इन महाविद्यालयों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग ने दिए हैं। बता दें कि सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियेां को महाडीबीटी प्रणाली द्वारा छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जाता है। यह कार्रवाई महाविद्यालयों के माध्यम से होती है। किंतु जिले में महाविद्यालय स्तर पर 5885 आवेदन लंबित होने की बात ध्यान में आई है। विद्यार्थियों का नुकसान टालने के लिए सभी आवेदन तत्काल हल करने के निर्देश सहायक आयुक्त माया केदार ने दिए हैं।
महाविद्यालयों को छात्रवृत्ति आवेदन निर्धारित अवधि में जिला कार्यालय को भेजना अनिवार्य होता है। किंतु कुछ महाविद्यालयों ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। जिसकी वजह से विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है। लंबित आवेदन प्रस्तुत करने काे लेकर समाज कल्याण कार्यालय की ओर से समय-समय पर सूचित किया गया है तथा पत्राचार भी किया गया है। वीडियो कांफ्रेसिंंग के जरिए सूचना भी दी गई है। बावजूद महाविद्यालयों की ओर से अब तक कार्रवाई नहीं की गई। संबंधित महाविद्यालयों के प्राचार्यों ने महाविद्यालय स्तर पर लंबित पात्र आवेदन जिला लॉग इन पर भेजने का आह्वान किया गया है।
Created On :   11 May 2022 11:17 AM IST