औरंगाबाद जिले में बढ़े 59 मरीज, संख्या 1828 तक पहुंची

59 patients increased in Aurangabad district, number reached 1828
औरंगाबाद जिले में बढ़े 59 मरीज, संख्या 1828 तक पहुंची
औरंगाबाद जिले में बढ़े 59 मरीज, संख्या 1828 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। जिले में शुक्रवार को सुबह 59 और कोरोना मरीज मिले। इसके बाद अब तक कुल मरीजों की संख्या 1828 पर पहुंच जाने से प्रशासन चिंता में है। मृतकों का आंकड़ा भी शतक की ओर अग्रसर है। अब तक 93 लोगों की मौत हो चुकी है। 1126 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 609 सक्रिय मरीजों का इस समय उपचार जारी है।

शुक्रवार को भारतमाता नगर में (1), इंदिरानगर न्यू बायजीपुरा में (1), न्यू कालोनी, रोशन गेट में (1), भावसिंहपुरा में (1)‍, त्रिमूर्ति चौक, जवाहर कालोनी में (1), बेगमपुरा (1), चिश्तिया कालोनी में (1), फाजलपुरा में (1), रहमानिया कालोनी में (1), गांधी नगर में (1), यूनुस कालोनी में (2), जुना मोंढा, भवानी नगर में (1), शुभश्री कालोनी, एन 6 में (1), संत ज्ञानेश्वर नगर, एन 9 में (1), आयोध्या नगर, एन सात में (7), बुड्ढीलेन में (3), मयूर नगर, एन 11 में (1), विजय नगर, गारखेडा में (3), सईदा कालोनी में (1), गणेश कालोनी में (1), एसटी कालोनी, फाजलपुरा में (1), रोशन गेट परिसर में (1), भवानी नगर, जूना मोंढा में (1), औरंगपुरा में (2), एन आठ सिडको में (1), समता नगर में (4), ‍मिल कॉर्नर में (2), जवाहर कालोनी में (3), मोगलपुरा में (2), जूना मोंढा में (1), नेशनल कालोनी में (1), राम मंदिर, बारी कालोनी में (1), विद्यानिकेतन कालोनी में (1), देवड़ी बाजार में (1), एन सात सिडको में (1), एन 12 में (1), आजाद चौक में (1), टी.वी. सेंटर एन 11 में (1), कैलास नगर में (1), अन्य (1)  भाग में कोराना के मरीज मिले। इनमें 19 महिलाएं व 40 पुरुष शामिल हैं।

Created On :   5 Jun 2020 8:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story