- Home
- /
- 11 th की 59,170 सीटें, केवल 28770...
11 th की 59,170 सीटें, केवल 28770 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में जारी 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया के तहत चौथा विशेष राउंड पूरा हो चुका है। चारों राउंड की समाप्ति के बाद शहर की कुल 59,170 सीटों पर 28770 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। कुल 30480 सीटें खाली रह गई हैं। हाल ही में संपन्न हुए चौथे विशेष राउंड में कुल 2504 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इसके अलावा पहले राउंड में 13251, दूसरे राउंड में 6964 और तीसरे राउंड में 2081 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था।
इस वर्ष शहर में बड़ी संख्या में सीटें खाली रहने का एक मुख्य कारण यह है कि अक्टूबर-नवंबर में प्रवेश प्रक्रिया बंद रखी गई थी। उल्लेखनीय है नागपुर में जुलाई माह में 11वीं कक्षा की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। 31 अगस्त से 3 सितंबर तक पहले राउंड के प्रवेश हुए थे, जिसमें 13454 विद्यार्थियों ने प्रवेश निश्चित किए थे। इसके बाद मराठा आरक्षण के मुद्दे के कारण प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई थी। तब से करीब दो महीने यह प्रक्रिया बंद रही। इस बीच, ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेज में कई विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए। ऐसे में अब शहर के कॉलेजो में वैकेंसी बढ़ती नजर आ रही है।
Created On :   30 Dec 2020 5:11 PM IST