बारिश से जलाशय लबालब, तोतलाडोह और पेंच के 6-6 गेट खोले गए

6-6 gates of reservoir Lubalab, Totladoh and Pench were opened due to rain
बारिश से जलाशय लबालब, तोतलाडोह और पेंच के 6-6 गेट खोले गए
बारिश से जलाशय लबालब, तोतलाडोह और पेंच के 6-6 गेट खोले गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  पिछले चार दिन से मध्यप्रदेश और तोतलाडोह कैचमेंट क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते रामटेक तहसील के तोतलाडोह जलाशय का जलसंचय 98.53 फीसदी हो गया। उसके 14 में से 6 गेट 0.30 मीटर तक खोले गए हैं। कुल 306.018 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सिंचाई उपविभागीय अधिकारी राजेश धोटे ने बताया कि तोतलाडोह जलाशय का जलस्तर 489.81 मीटर है।

 अभी जलसंचय 1001.927 दलघम (98.927 प्रतिशत) है। इसी तरह नवेगांव खैरी यानी पेंच जलाशय में 96 प्रतिशत जलसंचय है। तोतलाडोह के गेट से निकासी हुआ पानी यहां जमा होता है, जिससे जलाशय में लगाताार पानी जमा हो रहा है। इस जलाशय के 16 में से 6 गेट 0.30 मीटर खोले गए  हैं। पेंच नदी में 190 क्यूसेक पानी की निकासी होने की जानकारी सिंचाई उपविभागीय अभियंता प्रणय नागदिवे ने दी है। निकटवर्ती गांव में रहने वाले लाेगों को अलर्ट किया गया है।

Created On :   24 Sept 2020 9:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story