सड़क किनारे लगाए गए नारियल पानी के 6 ठेले हटाए गए

6 coconut water carts installed on the roadside were removed
सड़क किनारे लगाए गए नारियल पानी के 6 ठेले हटाए गए
अतिक्रमण सड़क किनारे लगाए गए नारियल पानी के 6 ठेले हटाए गए

डिजिटल डेस्क, नागपुर । तुकड़ोजी पुतला चौक में सड़क तथा फुटपाथ पर लगाए गए नारियल विक्रेताओं के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। मनपा के प्रवर्तन विभाग ने कार्रवाई कर 6 ठेले और 2 हजार नारियल जब्त किए। उसके बाद त्रिशरण चौक में लगाए गए चिकन, मटन की दुकानों पर कार्रवाई की गई। लक्ष्मी नगर जोन में लक्ष्मी नगर चौक से बजाज नगर चौक मार्ग पर चाट सेंटर, चायनीज फूड, पावभाजी की दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया। 13 दुकानों के अतिक्रमण का सफाया कर यातायात के लिए रास्ता खुला किया गया। अतिक्रमण उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन निरीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
 
  

Created On :   13 Jan 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story