- Home
- /
- नागपुर के टर्शरी केयर कैंसर सेंटर...
नागपुर के टर्शरी केयर कैंसर सेंटर के लिए 6 करोड़ 38 लाख मंजूर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। नागपुर के राष्ट्रसंत तुकडोजी रिजनल कैंसर एण्ड रिसर्च सेंटर के टर्शरी केयर कैंसर सेंटर के लिए 6 करोड़ 38 लाख 13 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकार के हिस्से की निधि का समावेश है। शुक्रवार को सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके मुताबिक साल 2020-21 के बजट में केंद्र सरकार की ओर से प्रावधान किए गए 3 करोड़ 82 लाख 88 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। जबकि राज्य सरकार की ओर से बजट में प्रावधान किए गए 4 करोड़ 99 लाख 80 हजार रुपए में से 2 करोड़ 55 लाख 25 हजार रुपए मंजूर स्वीकृत दी गई है। इससे पहले केंद्र सरकार के साल 2017-18 के राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और पक्षाघात प्रतिबंध व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत राष्ट्रसंत तुकडोजी रिजनल कैंसर एण्ड रिसर्च सेंटर में टर्शरी केयर सेंटर के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई थी। इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत निधि उपलब्ध कराई जाती है।
Created On :   11 Dec 2020 7:08 PM IST