एमपी में बनेगा 6 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड

6 crores seedlings to be planted on the Narmada coast today in MP
एमपी में बनेगा 6 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड
एमपी में बनेगा 6 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल. एमपी में रविवार (2 जुलाई) को नर्मदा तटों पर 6 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे। एक दिन में इतने सारे पौधे रोपने का यह एक रिकॉर्ड होगा। पौधरोपण का काम सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक किया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में पौधरोपण करेंगे।
 
पौधरोपण 24 जिलों में किया जाएगा। सीएम शिवराज अमरकंटक के बाद जबलपुर जिले के लम्हेटा घाट, सीहोर जिले के छीपानेर और ओंकारेश्वर में भी पौधरोपण करेंगे। एमपी के 24 जिलों मे फैले नर्मदा नदी के 98 हजार 976 वर्ग किलोमीटर बेसिन में 6 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।
 
इन जिलों में होगा पौधरोपण
 
जिन जिलों में पौधरोपण किया जाएगा, उनमें डिंडोरी, मंडला, जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, सीहोर, हरदा, देवास और खंडवा शामिल हैं। इनके अलावा खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर, अनूपपुर, बालाघाट, कटनी, दमोह, सागर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, इंदौर और बुरहानपुर जिले शामिल हैं।
 
ये पौधे रोपे जाएंगे
 
सागौन करीब 20%, बांस 15%, आंवला, अर्जुन, बेल, नीम, हर्रा, बहेड़ा 20%, फलदार पौधे जैसे जामुन, अमरूद, सीताफल, नींबू, आम, अनार, शहतूत 5% क्षेत्र में लगाए जाएंगे। इसके अलावा वनोपज प्रजातियां- जैसे महुआ, इमली, अचार, कुल्लू, कुसुम आदि 5% क्षेत्र में और साजा, सिरस, सुरजना, कटहल, पीपल, बरगद, कदंब आदि प्रजातियां 35% क्षेत्र में लगाई जाएंगी।

Created On :   2 July 2017 10:36 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story