बडनेरा-नरखेड़ लाइन पर जल्द शुरू होंगी 6 नई ट्रेनें

6 new trains will start soon on Badnera-Narkhed line
बडनेरा-नरखेड़ लाइन पर जल्द शुरू होंगी 6 नई ट्रेनें
बढ़ाई जाएगी संख्या बडनेरा-नरखेड़ लाइन पर जल्द शुरू होंगी 6 नई ट्रेनें

डिजिटल डेस्क, अमरावती । केंद्रीय रेलवे द्वारा अमरावती से होकर गुजरनेवाली बडनेरा रेलवे लाइन पर जल्द ही 6 नई ट्रेनों को शुरू किए जाने की तैयारी है। गत तीन माह से ट्रेनों को नियमित तौर पर चलाए जाने की कवायद चल रही है। इसके तहत अमरावती को सीधे उत्तर से जोड़ने वाली इस नई रेल लाइन का उपयोग बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। भुसावल मंडल जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 यात्री ट्रेनों के साथ ही इस रूट पर 15 मालवाहक गाड़ियों को चलाने की महत्वकांक्षी योजना भी है। जिससे इस रूट का सार्थक उपयोग किया जा सकेगा। निर्माण से लेकर अब तक यहां ट्रेनों की आवाजाही काफी सीमित है। 

अमरावती शहर में बनाए गए नया अमरावती रेलवे स्टेशन से फिलहाल नाममात्र गाड़ियां चलती है। गाड़ियों की संख्या कम होने की वजह से इस स्टेशन पर आवागमन भी काफी कम रहता है। इसी कारण जिस उद्देश्य से इसका निर्माण किया गया था। वह अब तक पूरा नहीं हो सका है। ऐसे में चंद्रपुर से नागपुर होते हुए उत्तर की ओर जानेवाली कुछ विशेष ट्रेनों को सीधे सेवाग्राम जंक्शन से अमरावती की ओर डाइवर्ट किए जाने की तैयारी है। फिलहाल भुसावल मंडल की ओर से इस रुट पर चलाई जानेवाली नई यात्री ट्रेनों के नाम साझा नहीं किए गए है। केवल यह बताया गया है कि दक्षिण और उत्तर की दिशाओं में जानेवाली ट्रेनों को इस स्टेशन पर रोके जाने की तैयारियां चल रही है। इसी तरह चंद्रपुर कोलमाइन से बड़े पैमाने पर मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश के लिए कोयला निर्यात किया जाता है। नागपुर के रास्ते कोयले की ढुलाई होने पर अंतर काफी लंबा रहता है। ऐसे में इन मालवाहक गाड़ियों को सीधे बडनेरा नरखेड लाइन से भेजने पर समय के साथ खर्च में भी कटौती होगी। जिससे नया अमरावती रेलवे स्टेशन से मालवाहक सुविधाएं भी शुरू की जा सकेगी और इससे भी भुसावल मंडल की आमदनी में इजाफा होगा। 
 

Created On :   14 Dec 2021 8:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story