- Home
- /
- अमरावती और गोंदिया में 6 लोगों की...
अमरावती और गोंदिया में 6 लोगों की दुर्घटना में मौत

डिजिटल डेस्क, अमरावती , गोंदिया। अमरावती तथा गोंदिया जिले में हुए विभिन्न हादसों में बालक समेत 6 लोगों की जान चली गई। अमरावती जिले की अंजनगांव तहसील में हुए दो अलग-अलग हादसों में तीन युवकों की मृत्यु हो गई। इसी जिले की धारणी तहसील में भी 7 वर्षीय बालक की हादसे में जान चली गई। इसी प्रकार गोंदिया जिले की देवरी तहसील में दोपहिया आपस में टकराने से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। सभी हादसे शुक्रवार देर शाम के बताए जाते हैं।
अमरावती जिले की अंजनगांव तहसील अंतर्गत ग्राम मारीता के पास अज्ञात वाहन ने दोपहिया को उड़ा दिया। इस हादसे में दोपहिया सवार विनय चरणदास दामले (30, कसबेगव्हाण) और उसके चचेरे भाई आकाश बाबाराव दामले (30, कसबेगव्हाण) की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार अंजनगांव तहसील के ही खोलापुर-दारापुर के समीप टाकरखेड़ा मोरे निवासी गोपाल विट्ठलराव मोंढे (32) की दोपहिया को अज्ञात वाहन ने उड़ा दिया जिससे गोपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों ही हादसे शुक्रवार रात 11 बजे के दौरान के बताए जाते हैं। धारणी तहसील अंतर्गत ग्राम मारीता हतरू की तरफ खेत की ओर जा रहा ट्रैक्टर अचानक पलट गया जिससे उसकी ट्राली में बैठे पवन बाजीलाल भूसूम (7) की ट्राली के नीचे दबने से मृत्यु हो गई। साथ ही संजीनी बाजीलाल भूसूम (9)और सोनिया मोतीलाल दारसिंबे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इसके अलावा गोंदिया तहसील अंतर्गत ग्राम डवकी में दो वाहनों की टक्कर में कामराज आको राऊत (53, डवकी) तथा अजय चनाप (19, देवरी) की मौत हो गई तथा निखिलेश ताराम (20) गंभीर रूप से घायल हो गया।
Created On :   28 Nov 2020 9:04 PM IST