नेताओं सहित अन्य लोग 6 जुआ खेलते पकड़ाए

6 people including politicians caught gambling
नेताओं सहित अन्य लोग 6 जुआ खेलते पकड़ाए
अमरावती नेताओं सहित अन्य लोग 6 जुआ खेलते पकड़ाए

डिजिटल डेस्क,दर्यापुर(अमरावती)। शिवर नाका से शिवार रोड तक सड़क पर गप्पागोष्टी होटल के पास जुआ खेल रहे कुछ नेताओं और पदाधिकारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर  पुलिस ने थानेदार प्रवेश अतराम के मार्गदर्शन में जाल बिछाकर रात करीब आठ बजे छापेमारी कर कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर 17 हजार 80 रुपए की जुआ सामग्री व अन्य सामान बरामद किया। सारंग अशोक बिजवे, पाटीलपुरा निवासी, यश अरुण गुलहाने, अाठवड़ी बाजार निवासी, सुनील गणेश आडे, बनोसा निवासी, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी दत्ता राजेंद्र कुंभरकर, सिविल लाइन निवासी, संतोष गणेश आले, बनोसा निवासी, स्थानीय नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष सागर अरुण गावंडे, अमर हरिदास उकर्डे, हर्षल प्रमोद अजमीरे दोनों बनोसा निवासी सभी जुआरियों को पुलिस ने मौके से रंगेहाथ पकड़ा।  कार्रवाई के दौरान पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को देर रात मुचलके पर रिहा कर दिया घटना सोमवार रात की है, लेकिन पुलिस मंगलवार को दिनभर जानकारी देने से इनकार करती रही। 
 

Created On :   21 Sept 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story